भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2022) के दौरान नाकाम रहे. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मैच में राहुल के बल्ले से केवल नौ रन निकले. उनकी एक और पारी दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाई. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर नाराज प्रशंसकों ने केएल राहुल को भारतीय टीम से बाहर तक करने की मांग कर दी. रही सही कसर भारत की हार ने पूरी कर दी. इसके बाद बहुत से लोगों ने राहुल के खेलने के तरीके और टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में भी उनका बल्ला खामोश रहा है. वे पाकिस्तान के खिलाफ चार, नेदरलैंड्स के खिलाफ नौ रन बना सके थे. इससे पहले अभ्यास मैचों के दौरान जरूर उनके बल्ले से रन निकले थे. तब माना गया था कि वर्ल्ड कप से पहले वे फॉर्म में आ गए हैं लेकिन हो इसका उल्टा रहा है.
केएल ने फिर किया निराश
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए पहला ओवर मेडन खेला और फिर एक छक्का लगाकर आउट हो गए. 14 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाने के बाद अब केएल को अपने धीमी बल्लेबाजी के लिए भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. आलोचकों ने इस मैच से पहले भी प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर सवाल उठाया था, उनकी तरफ से मांग की जा रही थी कि राहुल की जगह पंत को मौका दिया जाए.
कोच ने किया था राहुल का बचाव
मैच से पहले, भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने केएल राहुल का बचाव करते हुए कहा था कि एक खिलाड़ी को खराब फैसले के बाद बाहर नहीं किया जा सकता है. विश्व कप 2021 के बाद से ही टी20 में केएल राहुल के प्रदर्शन पर सवाल उठते जा रहे है. बात चाहे प्रमुख मैचों की हो या फिर प्रमुख टीम के खिलाफ मैचों की, हर बार राहुल की ओर से टीम को निराशा ही हाथ लग रही है. अब देखना यही होगा कि क्या टीम का मैनेजमेंट आने वाले मैचों में कोई बड़ा बदलाव करता है या नहीं, क्या एक बार फिर से ऋषभ पंत को टीम की ओर से बतौर ओपनर उतारा जाएगा या फिर अभी भी इसे जल्दबाजी मानकर मैनेजमेंट केएल राहुल के साथ जाएगा.
ADVERTISEMENT