क्या बाबर एंड कंपनी सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी? पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने उड़ाया मजाक, लोटपोट हो गए सभी, VIDEO

पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) बेहद खराब रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) बेहद खराब रहा है. टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अगर टीम अपने आनेवाले तीनों मुकाबले जीत जाती है तो भी टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाएगी. टीम को अब दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. इसमें भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं.

 

पाकिस्तान को हार से नुकसान
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था.  टीम को यहां 4 विकेट से हार मिली थी. ये एक बेहद करीबी मैच था जिसमें आखिरी गेंद पर भारत ने बाजी मार ली थी. भारत की तरफ से विराट कोहली ने धांसू प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाई थी. वहीं इसके बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच बड़ा उलटफेर देखने को मिला जहां जिम्बाब्वे की टीम अंत में 1 रन से जीत गई. ऐसे में अब फैंस यही जानना चाहते हैं कि क्या टीम दो हार के बावजूद भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है.

 

 

 

उड़ाया मजाक
इसपर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान टीवी चैनल पर होस्ट ने हफीज से पूछा कि, मैं हफीज भाई से पूछना चाहता हूं कि ये जो स्ट्राइक रोटेशन है वो पाकिस्तान कैसे बेहतर कर सकता है? और दूसरा सवाल ये है कि, क्या पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है?

 

इसके बाद हफीज ने कहा कि, दोनों सवालों के जवाब मेरे पास नहीं है. हफीज के इस जवाब के बाद सभी हंस पड़े. इसके बाद हफीज ने इस वीडियो क्विप को ट्विटर पर शेयर किया और कहा कि, जब आप एक एक्सपर्ट के तौर पर पूरी तरह क्लूलेस होते हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share