टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नेदरलैंड्स के बल्लेबाज बास डी लीड चोटिल हो गए. उन्हें तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की बाउंसर से सिर में चोट लगी. इसके बाद बास डी लीड कन्कशन के चलते मैच से बाहर हो गए. उनके चेहरे पर भी चोट लगी और खून निकल आया. लोगन वान बीक को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. बास डी लीड जब कन्कशन के चलते रिटायर हुए तब उन्होंने 16 गेंद में छह रन बनाए थे. यह इस टी20 वर्ल्ड कप का पहला कन्कशन सब्सटीट्यूट है.
ADVERTISEMENT
डच बल्लेबाज को नेदरलैंड्स की बैटिंग के छठे ओवर में चोट लगी. हारिस रऊफ की गेंद 142 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई और बास डी लीड के चेहरे के सामने नाक पास वाले हिस्से पर ग्रिल पर लगी. हारिस ने पटकी हुई गेंद डाली जिस पर डच बल्लेबाज ने पुल शॉट खेलना चाहा लेकिन एक्स्ट्रा पेस और बाउंस ने उन्हें मात दी. इससे गेंद ग्रिल पर जाकर लगी. गेंद लगते ही पाकिस्तानी फील्डर शान मसूद फौरन दौड़कर बास डी लीड के पास पहुंचे. उन्होंने उनका हेलमेट उतारने में मदद की.
हेलमेट उतारने पर दिखा कि बास डी लीड की दायीं आंख के नीचे कट लगा हुआ था. फिजियो की जांच-पड़ताल के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और पवेलियन लौट गए. वे रिटायर हर्ट हुए. उन्हें चोट लगने से हारिस रऊफ भी चिंतित दिखाई दिए. अच्छी बात यह रही कि बास डी लीड मुस्कुरा रहे थे. इससे सबने राहत की सांस ली.
ऐसा है बास डी लीड का करियर
22 साल के बास डी लीड नेदरलैंड्स के उभरते हुए खिलाड़ी हैं. वे ऑलराउंडर की भूमिका में खेलते हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज व मीडियम पेसर हैं. उन्होंने अभी तक 28 टी20 मुकाबले खेले हैं और 31.30 की औसत से 591 रन बनाए हैं. नाबाद 91 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. वहीं 23 विकेट भी उन्होंने चटकाए हैं. 19 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है.