ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) अब अपने अंतिम मैच यानि फाइनल की दहलीज पर आ खड़ा हुआ है. जिसमें पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs New Zealand) की टीमें शानदार प्रदर्शन के चलते ट्रॉफी जीतने के लिए आमने-सामने होंगी. ऐसे में फाइनल मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडराता नजर आ रहा है. जिसके चलते ये मैच हो सकेगा या नहीं. इसके मौसम की जानकारी मेलबर्न से सामने आई है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, मेलबर्न से आज तक के मैनेजिंग एडिटर विक्रांत गुप्ता ने स्पोर्ट्स तक पर सुबह-सुबह मौसम की ताजा जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है और सभी चाहते हैं कि एक टीम ट्रॉफी को जीतकर घर जाए. इस मैच पर मौसम की बात करें तो पिछले दो दिन से कहा जा रहा है कि मैच पर बारिश का साया है. हालांकि सुबह-सुबह मेलबर्न में धूप खिली हुई थी और ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार मैं आपको 12 बजे के मौसम का हाल दिखा रहा हूं तो कुछ काले बादल नजर आ रहे है. लेकिन मेरे हिसाब से मैच में कोई दिक्कत नहीं आएगी और ये मैच पूरा खेला जा सकेगा, क्योंकि इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के मेलबर्न में खेले जाने वाले मैच पर बारिश का साया था. लेकिन वह मैच पूरा हुआ था. मेलबर्न का मौसम काफी करवट बदलता है तो इस हिसाब से मैच पूरा होने की उम्मीद है."
उन्होंने आगे कहा, "आईसीसी ने फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा है. लेकिन अगर 13 नवंबर को बारिश हुई तो 14 नवंबर यानि रिजर्व डे वाले दिन और भयंकर बारिश का अनुमान है. ऐसे में आईसीसी हर कीमत पर आज ही मैच कराना चाहेगा. वहीं अगर मिनिमम 10-10 ओवर दोनों टीमें खेल लेती है तो फिर नतीजा भी सामने आएगा."
बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में जहां न्यूजीलैंड को मात दी थी. वहीं इंग्लैंड ने टीम इंडिया को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान और इंग्लैंड में से कौन सी टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब हासिल करती है.
ADVERTISEMENT










