Pak vs Ned : नीदरलैंड्स को मात दे पाकिस्तान ने जिंदा रखी सेमीफाइनल की उम्मीदें, अब निगाहें भारत पर टिकी

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया और जिम्बाब्वे से हार के बाद आखिरकार पाकिस्तान को जीत नसीब हुई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया और जिम्बाब्वे से हार के बाद आखिरकार पाकिस्तान को जीत नसीब हुई. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पर्थ की तर्ज पिच पर नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया. जिसका नतीजा यह रहा कि जैसे-तैसे नीदरलैंड्स की टीम 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी. जबकि इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आसानी से 92 रनों के छोटे से लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट शादाब खान ने लिए तो 49 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए. इस तरह नीदरलैंड्स से जीत के बाद अभी भी पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें ज़िंदा है. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तानी फैंस अब टीम इंडिया की जीत की दुआ करेंगे.

 

92 रनों का मिला टारगेट 
गौरतलब है कि 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम गलतफ़हमी का शिकार होकर रन आउट हो गए और वह 5 गेंदों में 4 रन ही बना सके. इसके बाद नंबर तीन पर टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलने वाले फखर जमां भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और वह 16 गेंदों में तीन चौके की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि बाबर के साथ उतरे अन्य बल्लेबाज रिजवान ने पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 38 गेंदों में 5 चौके से 49 रन बनाए. पाकिस्तान ने 14 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए रिजवान के अलावा शान मसूद ने भी 16 गेंदों में 12 रन बनाए.


9 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा 
वहीं मैच में इससे पहले नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. मगर पहली पारी के पूरे 20 ओवर उनके बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके. रन ना बनने के कारण नीदरलैंड्स के विकेट दबाव में गिरते चले गए और पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट स्पिनर शादाब खान ने लिए. जबकि तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट मोहम्मद वसीम जूनियर ने भी लिए. इसके अलावा एक-एक विकेट शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ ने लिए. वहीं नीदरलैंड्स के लिए सबसे अधिक 27 रन कॉलिन एकरमैन ही ले सके. जबकि उनके 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share