Pak vs NZ : अगर बारिश के चलते नहीं हुआ सेमीफाइनल तो कौन जाएगा फाइनल, जानें सभी नियम

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सेमीफाइनल का मंच तैयार हो चुका है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सेमीफाइनल का मंच तैयार हो चुका है. जिसके लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें अब मैदान में उतरने को बेताब है. इस तरह सिडनी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में अगर बारिश आ जाती है तो क्या होगा. फिर किस आधार पर नतीजा निकाला जाएगा. इन सभी सवालों के जवाब सामने निकलकर आए हैं कि मैच रद्द हुआ तो कौन सी टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.

 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हालांकि मौसम पर नजर डालें तो 9 नवंबर के दिन सिडनी में सुबह के समय हल्की बारिश दिखा रहा है. जबकि शाम के समय जब मैच शुरू होगा तो बारिश के कोई आसार नहीं लग रहे हैं. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया में पल में बदलता मौसम अगर करवट ले गया और पाकिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच मैच 9 नवंबर को नहीं हो पाया तो फिर आईसीसी ने सेमीफाइनल से फाइनल के लिए नए नियम बनाए हैं.

 

नियम नंबर एक 
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान रखा है. ऐसे में अगर बारिश के चलते पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो अगले दिन पूरा मैच खेला जाएगा.

 

नियम नंबर दो 
वहीं अगर पहले दिन मैच शुरू होता है तो और बीच में बारिश आ जाती है. तब अगले रिजर्व डे के दिन जहां से मैच रुका था. वहीं से अगले दिन कहानी शुरू होगी.

 

नियम नंबर तीन 
इसके अलावा एक मैच का नतीजा निकलने के लिए कम से कम 10 ओवर (5 ओवर प्रति साइड) का खेल हो सकता है. जिससे फाइनल के लिए विजेता का पता चलेगा.

 

नियम नंबर चार 
अंत में अगर मैच वाले दिन बारिश के चलते खेल नहीं होता है और रिजर्व डे के दिन भी बारिश आ जाती है. जिसके चलते दोनों दिन अगर खेल धुल जाता है. तब सुपर-12 के अपने ग्रुप में टॉप करने वाली टीम सेमीफाइनल से सीधा फाइनल में प्रवेश कर लेगी.

 

नियम नंबर पांच 

अगर एक टीम पहली पारी के 20 ओवर खेल लेती है और दूसरी पारी में बारिश आती है तो नतीजा तभी निकलेगा जब दूसरी टीम ने कम से कम 10 ओवर का मैच खेल लिया होगा. 

 

इस तरह देखा जाए तो अगर दोनों दिन बारिश होती है तो अपने ग्रुप-2 में टॉप पर रहने वाली टीम जैसे की न्यूजीलैंड बिना खेले फाइनल में जा सकती है. इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका भी लग सकता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share