आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) में पहले टीम इंडिया और उसके बाद जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) से हारने के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की दुनिया भर में आलोचना हो रही है. चारों तरफ बाबर आजम की कप्तानी और चयनकर्ताओं सहित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और बाबर आजम के चहेरे भाई कामरान अकमल ने बड़ा बयान दे डाला है. अकमल ने बाबर को अब विराट कोहली की तरह पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने की सलाह दे डाली है.
ADVERTISEMENT
बाबर को छोड़ देना चाहिए कप्तानी का भार
पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा, "बड़ा भाई होने के नाते अगर बाबर समझते हैं, पीसीबी समझता है तो बाबर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. अगर उन्हें 25 हजार रन बनाने हैं तो उन्हें बतौर बल्लेबाज खेलना चाहिए. नहीं तो दबाव के कारण उनका प्रदर्शन खराब हो जाएगा. बाबर को विराट कोहली की तरह अपने खेल पर फोकस करना होगा. लंबा क्रिकेट खेलें, क्योंकि पाकिस्तान को उनके बाद कोई बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा."
कोई किसी की नहीं सुन रहा
कामरान ने आगे कहा, "खेल की समझदारी, प्लेइंग इलेवन जैसी चीजों को लेकर कोच, कप्तान किसी की तरफ से कुछ नजर ही नहीं आया. पाकिस्तान की कमजोरी पर कब से बात करते हुए आ रहे हैं, मगर कोई सुनता ही नहीं. अपनी ईगो पर सभी फैसले ले रहे हैं. किसी पूर्व क्रिकेटर की भी सुनते नहीं हैं."
बारिश बन सकती है फायदेमंद
वहीं कामरान अकमल को दो मैच लगातार हारने के बाद अभी भी लगता है कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल यानि अंतिम चार में पहुंच सकती है. कामरान ने कहा, "अगर साउथ अफ्रीका के मुकाबलों में बारिश हो जाए और पाकिस्तान अपने बाकी सभी मुकाबले अच्छे रन रेट से जीत जाए तो टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. जिम्बाब्वे के खिलाफ तो पाकिस्तान ने औसत से भी निचले स्तर का क्रिकेट खेला. अगर औसत खेल भी खेलते तो 131 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेते." पाकिस्तान का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से है.