SA vs Ban : रूसो के धमाकेदार शतक से साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से रौंदा

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में अब साउथ अफ्रीकी टीम ने भी जीत की पटरी पर अपनी रफ्तार पकड ली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में अब साउथ अफ्रीकी टीम ने भी जीत की पटरी पर अपनी रफ्तार पकड ली है. पहला मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ बारिश के चलते रद्द होने के बाद साउथ अफ्रीका ने राइली रूसो के धमाकेदार 109 रनों की शतकीय पारी से बांग्लादेश को 206 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इस तरह पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे बांग्लादेश की टीम कुछ नहीं कर सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने से 16.3 ओवर में 101 रनों पर ही सिमट गई. जिसके चलते बांग्लादेश को 104 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. वहीं साउथ अफ्रीका के नाम अब दो मैचों में तीन अंक हो गए हैं. साउथ अफ्रीका का अगला मुकाबला भारत से 30 अक्टूबर को होगा. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में सबसे अधिक चार विकेट तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने लिए. 

 

66 रन पर गिरे 5 विकेट 
गौरतलब है कि सिडनी के मैदान पर साउथ अफ्रीका के 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत सही नहीं रही. उसकी आधी टीम (यानि 5 विकेट) सिर्फ 66 रन के स्कोर पर ही पवेलियन चली गई थी. इसके बाद से ही बांग्लादेश की हार नजदीक लगने लगी थी. साउथ अफ्रीका की तरफ से रूसो के शतक के बाद एनरिक नॉर्खिया ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और पहले पांच में से तीन विकेट उन्होंने अपने नाम किए.

 

101 पर सिमटा बांग्लादेश 
इस तरह 66 रन पर 5 विकेट खोने के बाद बांग्लादेश के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जैसे-तैसे टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया और उनकी टीम 16.3 ओवर में 101 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए 3.3 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट एनरिक नॉर्खिया ने लिए. जबकि तीन विकेट स्पिनर तबरेज शम्सी और एक-एक विकेट केशव महाराज और कगिसो रबाडा ने भी लिए. 

 

बावुमा का फ्लॉप शो जारी 
वहीं मैच में इससे पहले टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ दो रन बनाने के बाद तास्किन अहमद (46 रन पर एक विकेट) के पहले ही ओवर में विकेटकीपर नुरूल हसन को कैच दे बैठे. रूसो और डिकॉक ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. दोनों ने तास्किन के अगले ओवर में तीन चौकों और एक छक्के से 21 रन जुटाए. रूसो ने स्पिनर मेहदी हसन को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में 16 रन बटोरे. इसके बाद बारिश के कारण लगभग 20 मिनट तक खेल रुका रहा जिससे बांग्लादेश ने राहत की सांस ली.

 

163 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी 
मैच दोबारा शुरू होने पर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने रन गति पर अंकुश लगाया लेकिन दोबारा लय हासिल करने पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेले. मुस्तफिजुर रहमान (चार ओवर में 25 रन पर कोई विकेट नहीं) के अलावा बांग्लादेश के सभी गेंदबाज महंगे साबित हो रहे थे. जिसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन (33 रन पर दो विकेट) 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए उतरे लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने उन्हें भी नहीं बख्शा. डिकॉक 15वें ओवर में अफीफ हुसैन (11 रन पर एक विकेट) की गेंद पर सौम्य सरकार को कैच दे बैठे. हालांकि तब तक रूसो और डिकॉक के बीच दूसरे विकेट के लिए 163 रनों की साउथ अफ्रीका की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी हो चुकी थी. डिकॉक ने 38 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रनों की शानदार पारी खेली.

 

रूसो ने शतक से रचा इतिहास 
हालांकि डिकॉक के आउट होने के बाद रूसो के बल्ले का कहर जारी रहा और जहां उन्होंने 52 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक पूरा किया तो फिर 56 गेंदों की पारी में 7 चौके और 8 छक्कों से जहां 109 रनों की पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. इस तरह रूसो की पारी से साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share