SL vs IRE: कुसल की कौशल भरी पारी से श्रीलंका ने लगाई जीत की हैट्रिक, सुपर 12 में आयरलैंड को 9 विकेट से रौंदा

एशियाई किंग श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना धांसू खेल जारी रखा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एशियाई किंग श्रीलंका (Srilanka) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना धांसू खेल जारी रखा है. श्रीलंका की टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी है और सुपर 12 में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में श्रीलंका ने मैच को एकतरफा बना दिया और 30 गेंद शेष रहते ही 9 विकेट से मैच जीत लिया. जीत के हीरो श्रीलंका के ओपनर कुसल मेंडिस रहे, मेंडिस ने मात्र 43 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रन ठोक डाले. आयरलैंड की पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 128 रन ही बना पाई थी जिसका पीछा श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 15 ओवरों में कर लिया.

 

श्रीलंका का सिर्फ एक विकेट गिरा और वो भी धनंजय डी सिल्वा का. कुसल मेंडिस और डी सिल्वा शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आ रहे थे. लेकिन 63 के कुल स्कोर पर वो अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि पहले नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे चरिथ असालंका ने मेंडिस का पूरा साथ दिया और 31 रन की पारी खेली. दोनों ने मिलकर अंत में टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी.

 

 

 

आइरिश बल्लेबाज रहे फेल

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली आयरलैंड के लिये हैरी टेक्टर 42 गेंद में 45 रन (दो चौके, एक छक्का) बनाकर टॉप स्कोरर रहे जबकि पॉल स्टरलिंग ने 25 गेंद में 34 रन (चार चौके और दो छक्के) का योगदान दिया. श्रीलंका के लिये महीश तीक्षणा ने 19 रन देकर और वानिंदु हसारंगा ने 25 रन देकर दो दाो विकेट हासिल किये. लाहिरू कुमारा, धनंजय डि सिल्वा, चामिका करूणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो ने एक एक विकेट झटके. आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी का विकेट शुरू में गंवा दिया जिन्हें लाहिरू कुमारा ने बोल्ड किया. लोकरान टकर (10 रन) भी इसी तरीके से आउट हुए.

 

आयरलैंड को सुपर 12 चरण तक पहुंचाने में 66 रन बनाकर अहम भूमिका निभाने वाले स्टरलिंग ने आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया लेकिन भानुका राजपक्षे ने डीप एक्सट्रा कवर में शानदार कैच लपका. कर्टिस कैम्फर महज चार गेंद ही टिक सके जिससे आयरलैंड का स्कोर चार विकेट पर 60 रन हो गया. टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने पांचवें विकेट के लिये 41 गेंद में 47 रन बनाये जिससे आयरलैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया.

 

डॉकरेल (16 गेंद में 14 रन) की पारी जल्द ही समाप्त हो गयी. गेरेथ डेलाना (09) और मार्क एडेयर 19वें ओवर में तीन गेंद के अंदर आउट हो गये जिन्हें हसारंगा ने आउट किया. आयरलैंड के 7 बल्लेबाज यहां सिर्फ 31 रन ही बना पाए. और श्रीलंकाई गेंदबाज पूरी तरह हावी दिखे.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share