T20 World Cup : श्रीलंका का चौथा खिलाड़ी हुआ चोटिल, टीम से जुड़ेगा अब ये धाकड़ तेज गेंदबाज

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) जैसे-जैसे ऑस्ट्रेलिया में अपने रोमांच की तरफ बढ़ रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) जैसे-जैसे ऑस्ट्रेलिया में अपने रोमांच की तरफ बढ़ रहा है. श्रीलंका क्रिकेट टीम की मुसीबतें कम होने के नाम नहीं ले रहीं हैं. पहला मैच नामीबिया से हारने के बाद से लेकर अभी तक श्रीलंका कुल चार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं. जिसके चलते उनकी टी20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव जारी है. अब श्रीलंका के लिए पहले चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम से जुड़े बिनुरा फर्नांडो भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं और उनकी जगह असिता फर्नांडो को शामिल किया गया है.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हुए बिनुरा 
गौरतलब है कि पहला मैच पहले राउंड में हारने के बाद श्रीलंका ने चोट से परेशानी के बीच भी जीत का सिलसिला जारी रखा और लगातार तीन मैच जीतने के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-12 राउंड में हार का सामना करना पड़ा. इसी मैच में बिनुरा जब पारी का पहला ओवर लेकर आए तो पांच गेंद फेंकने के बाद उनके पैर में कुछ खिंचाव उत्पन्न हुआ और वह हैमस्ट्रिंग के चलते मैदान छोड़कर चले गए. जिसके बाद अब जानकारी आई है कि बिनुरा भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. आईसीसी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बिनुरा अब टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी असिता श्रीलंका से यात्रा करके ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ेगा.

 

एशिया कप में खेले थे असिता 
असिता के बारे में बात करें तो 25 साल के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक अब तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इनमें एशिया कप में भारत के खिलाफ खेला गया मैच भी शामिल है. जबकि श्रीलंका टीम की बात करें तो वह टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 का हिसा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और आयरलैंड जैसी टीमें भी शामिल हैं. इन सबके बीच श्रीलंका की टीम अभी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है.

 

श्रीलंका के अभी तक चोटिल खिलाड़ी इस प्रकार है :- बिनुरा फर्नांडो (हैमस्ट्रिंग), दनुष्का गुणथिलका (हैमस्ट्रिंग), दुष्मंथा चमीरा (कॉफ) और दिलशान मदुशंका (क्वाड इंजरी)

 

श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुशल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, अशेन बंडारा, लाहिरु कुमारा, प्रमोद मधुशन असिता फर्नांडो.

 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रवीण जयविक्रेमा, दिनेश चांदीमल, नुवानिडु फर्नांडो.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share