आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) में सुपर-12 के मुकाबले शुरु हो चुके हैं और दूसरे ही दिन इस पर कोविड-19 यानि कोरोना वायरस का मामला सामने आया. आयरलैंड के स्टार ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हालांकि सभी के लिए हैरान करने वाली बात यह रही कि कोविड-19 की चपेट में आने के बावजूद ये खिलाड़ी रविवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-12 का मुकाबला खेलने मैदान पर उतरा. इस तरह वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में बतौर कोरोना पॉजिटिव खेल्लने वाले पहले खिलाड़ी आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल बने.
ADVERTISEMENT
आयरलैंड बोर्ड ने दी जानकारी
गौरतलब है कि आयरलैंड और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान क्रिकेट आयरलैंड ने इसकी जानकारी दी. क्रिकेट आयरलैंड ने पुष्टि की कि डॉकरेल को ‘संभावित पॉजिटिव’ पाया गया है. साथ ही बोर्ड ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और राष्ट्रीय अधिकारियों के दिशानिर्देशों के अनुसार ही उन्हें रखा जा रहा है.
क्या है नियम
मौजूदा नियमों के अनुसार पॉजिटिव आने के बावजूद खिलाड़ी को यहां खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप या अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग करने से नहीं रोका जा सकता है. हालांकि पॉजिटिव खिलाड़ी के मैच और ट्रेनिंग दिनों में अलग से यात्रा करने की जरूरत होती है. टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट टी20वर्ल्डकप डॉट कॉम के रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘डॉकरेल के लक्षण हल्के हैं, हालांकि टीम के मेडिकल स्टाफ ने टूर्नामेंट और सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार ही काम किया है. ’’ आईसीसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रतिद्वंद्वी टीम और स्टेडियम स्टाफ को हालात के बारे में सूचित कर दिया गया है. डॉकरेल की बात करें तो अपनी पारी के दौरान उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 16 गेंदों पर 14 रन बनाए.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले गए सुपर-12 के पहले मैच के बारे में बात करें तो आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवरों के दौरान 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए. मैच का नतीजा यह रहा कि श्रीलंका ने इसे 9 विकेट से जीत लिया. श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने 48 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच में श्रीलंका को एकतरफा जीत दिला डाली. अब श्रीलंका का सामना 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा.
ADVERTISEMENT