T20 World Cup: नेदरलैंड्स ने भरी पाकिस्तान को हराने की हुंकार, कोच बोले- इस टीम को हरा सकते हैं

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की शुरूआत निराशाजनक रही, हालात यह हैं कि क्वालीफायर खेलकर आई टीमें भी उनके खिलाफ जीतने को लेकर उत्साहित हैं, प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीदरलैंड के मुख्य कोच ने क्या कहा इस रिपोर्ट में बताते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है. उसे भारत और जिम्बाब्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालात यह हैं कि अब उन्हें दमदार प्रदर्शन के साथ-साथ दुआओं की भी जरूरत है. टूर्नामेंट से पहले खुद को कप का सबसे बड़ा दावेदार बताने वाली पाकिस्तानी टीम ऐसे कगार पर आ गयी है जहां क्वालीफायर खेलकर आई टीमें भी उनके खिलाफ जीतने को लेकर उत्साहित लग रहीं हैं. बाबर आजम की टीम को अपना अगला मुकाबला नेदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले से पहले डच टीम के कोच रयान कुक ने पाक की बिल्कुल किरकिरी कर दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हराया जा सकता है.

 

नेदरलैंड्स करेगा उलटफेर!
नेदरलैंड्स के मुख्य कोच रयान कुक ने रविवार (30 अक्टूबर) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांन्फ्रेस के दौरान अपनी टीम में आत्मविश्वास भरा. स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नेदरलैंड्स की टीम बांग्लादेश और भारत से हारने के बाद अपने सुपर-12 ग्रुप की अंक तालिका में सबसे नीचे है. लेकिन पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन को देख कर वह अपने आने वाले खेल के लिए काफी आत्मविश्वास से भरे हैं. हालांकि, कोच कुक भी जानते हैं कि नेदरलैंड्स ने अभी तक मेगा इवेंट में अपनी पहली जीत दर्ज नहीं की है इसलिए पाक के खिलाफ वह पूरी ताकत झोंकने की भी बात कर रहे हैं. 

 

हरा सकते हैं पाक टीम को ...
कुक ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि हर टीम उस मैच को जीतना चाहती है जो वह खेलते हैं. लेकिन, हां, हमने स्पष्ट रूप से देखा है कि पाकिस्तान की टीम को हराया जा सकता है. और यह जानकारी हमारे लिए अच्छी है."

 

पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम के खिलाफ चार विकेट से हार के साथ की थी. इसके बाद, बाबर आजम एंड कंपनी पर्थ में क्रेग एर्विन की जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से हार गई. दोनों ही मुकाबले पाक के लिए अंतिम ओवर के रोमांच वाले थे. अब उनके पास सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए तीन मैच बचे हैं. इस साल की शुरुआत में नेदरलैंड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले थे. इनमें से दो मैचों में डच टीम ने पाकिस्तान को कड़ी चुनौती भी दी थी. कुक ने माना कि उनकी टीम के पास आने वाले मैच में बाबर की टीम को हराने का पूरा मौका है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share