पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम को भारत और जिम्बाब्वे से हार मिलने के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार बल्लेबाज घुटने की चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम को ये बुरी खबर मिली. ऐसे में अब यही कहा जा रहा है कि फखर जमां टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि अब तक इस मामले में कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. जमां को रिजर्व लिस्ट में रखा गया था और वो मेन टीम का हिस्सा नहीं थे. नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्हें टीम में मौका मिला था लेकिन बाद में उनका घुटना चोटिल हो गया.
ADVERTISEMENT
टीम के डॉक्टर का बयान
पाकिस्तान टीम के डॉक्टर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मेडिकल ऑफिसर नजीब सोमरो ने पुष्टि की है कि जमां साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा कि, हमें पता है कि फखर को 7 हफ्ते पहले ही एशिया कप घुटने की चोट लगी थी. ऐसे में वो टीम में आने के लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रहे थे. घुटने का चोट ठीक होने में समय लगता है.
उन्होंने आगे कहा कि, फखर और टीम ने टूर्नामेंट में आने वाले जोखिमों को समझा और हमने उन्हें दल में शामिल किया. आपने देखा कि उसने पिछले मैच में कैसा प्रदर्शन किया था. दुर्भाग्य से उनकी चोट और बढ़ गई है. हमने उनका स्कैन कराया है, जिसमें कोई नई चोट नहीं आई है.''
बता दें कि पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है. टीम को भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ही हार मिल चुकी है. ऐसे में टीम के तीन मैच में कुल 2 पॉइंट्स हैं और टीम सिर्फ नीदरलैंड्स के ऊपर है.