T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी ही लौटेंगे घर, जानें क्या है कारण?

ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से बुरी हार के बाद अब टीम इंडिया मेलबर्न के मैदान की बजाए उसके एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से बुरी हार के बाद अब टीम इंडिया मेलबर्न के मैदान की बजाए उसके एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी. जहां से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का कारवां बिना आईसीसी ट्रॉफी भारत के लिए उड़ान भरेगा. हालांकि रोहित की 15 सदस्यीय टीम के सिर्फ 7 खिलाड़ी ही टी20 वर्ल्ड कप से घर लौटेंगे. जबकि बाकी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरेंगे.

 

सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम 
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा लगा हुआ है. जहां पर भारतीय टीम को तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम के 9 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड भेजने का फैसला किया गया है. यही कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ये सभी खिलाड़ी सीधा भारत लौटकर अपने घर जाएंगे. जबकि टीम के बाकी खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होंगे. बीसीसीआई ने इन सभी सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया है.

 

हार्दिक करेंगे कप्तानी 
वहीं रोहित शर्मा के भारत लौटने पर टीम इंडिया की कप्तानी अब हार्दिक पंड्या करते हुए नजर आएंगे. जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड को उसके घर में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के घाव पर मरहम लगाना चाहेगी. हार्दिक के साथ उनकी टीम में टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार भी रहेंगे.

 

द्रविड़ भी लौटेंगे घर 
इतना ही नहीं टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव होगा. जिसमें टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया गया है. अब उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण न्यूजीलैंड दौरे पर कोचिंग का जिम्मा संभालते हुए नजर आएंगे.वहीं न्यूजीलैंड दौरे की बात करें तो टीम इंडिया के तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से होगी. जबकि इस दौरे का अंतिम और तीसरा वनडे मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा.

 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया :- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.

 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम इंडिया :- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share