IND vs BAN: जिसने टीम इंडिया की नाक में किया दम, उसे ही विराट ने दे दिया सबसे बड़ा गिफ्ट, चेयरमैन ने किया खुलासा

भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच मुकाबला खत्म हो चुका है और भारत ने बारिश प्रभावित इस मैच को अपने नाम कर लिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच मुकाबला खत्म हो चुका है और भारत ने बारिश प्रभावित इस मैच को अपने नाम कर लिया. लेकिन एक समय बांग्लादेश की टीम इस मैच को रोमांचक मोड़ पर ले आई थी जहां से कुछ भी मुमकिन हो सकता था. इसमें सबसे बड़ा हाथ टीम के ओपनिंग बल्लेबाज लिटन दास का था. लिटन ने 21 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था और भारतीय गेंदबाजों की नाम में दम कर दिया था. लेकिन बारिश रुकते ही इस बल्लेबाज ने अपना विकेट गंवा दिया. हालांकि इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लिटन को बेहद खास गिफ्ट दिया है.

 

विराट ने दिया बल्ला गिफ्ट
विराट ने लिटन को गिफ्ट में अपना बैट दिया है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर 185 रनों का लक्ष्य रखा था. इस स्कोर का पीछा करते हुए लिटन दास ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत देते हुए मात्र 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. टीम इंडिया ने यह मैच 5 रनों (DLS) के अंतर से जीता.

 

लिटन दास को बैट गिफ्ट करने की पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने की है. उन्होंने बताया कि मैच के बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम में आकर लिटन दास को यह खास तोहफा दिया था. BDcrictime बांग्ला के अनुसार जलाल यूनुस ने कहा 'जब हम डाइनिंग हॉल में बैठे थे, विराट कोहली आए और लिटन को एक बल्ला गिफ्ट किया. मुझे लगता है कि यह लिटन के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है.'

 

विराट के प्रदर्शन की बात करें तो ये बल्लेबाज धांसू फॉर्म में चल रहा है. विराट ने लगातार तीन अर्धशतक ठोक दिए हैं. उनके नाम अब इस टूर्नामेंट में कुल 220 रन हो गए हैं. वहीं 4 मुकाबलों में वो सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share