बाबर आजम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर टीम को दिया जोशीला भाषण, बोले- थोड़ी रोशनी मिली और...

T20 World Cup के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद पाक खिलाड़ियों को बाबर आजम ने दिया जोशीला भाषण.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 का अन्तिम दिन यादगार रहा. खराब शुरुआत के बाद बाबर की आर्मी को सेमीफाइनल में जाने के लिए इतने टेढे़ समीकरण मिले थे कि किसी ने भी यह नहीं सोचा था वह नॉक आउट में जा पाएंगे. लेकिन न सिर्फ नेदरलैंड्स (Netherlands) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ बड़ा उलटफेर कर दिया, बल्कि पाकिस्तान ने भी पूरा जोर लगाकर बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की. इस जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने टीम को ड्रेसिंग रूम में उम्मीद भरी स्पीच दी और इसमें उन्होंने मोहम्मद हारिस के बारे में भी बड़ी बात कही. 

 

टी20 विश्व कप में बल्ले के साथ ख़राब फॉर्म में चल रहे कप्तान बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में कहा कि आगे भी पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा,  "हमें विश्वास था, हमें थोड़ी रोशनी मिली और हम आज सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए खेले. हम उत्साहित और नर्वस थे लेकिन इससे हमारे प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा. कुछ भी हो, हमें पूरी कोशिश करनी होगी. हमने पिछले दो मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, हमें उसी फॉर्म को जारी रखना है. जिसके हाथ में जो भी काम है, उसे वह पूरा करना चाहिए."

 

मोहम्मद हारिस को सराहा
पाक की जीत के लिए मोहम्मद हारिस ने महज 18 गेंदों में 31 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए पाकिस्तान के कप्तान ने उनकी प्रशंसा की. बाबर ने कहा, “बहुत अच्छे हारिस, ये छोटी-छोटी बातें आपको आत्मविश्वास देंगी. जब आप मैच खत्म करते हैं, तो आपका कॉन्फिडेंस एक अलग लेवल पर होता है. जब हम मैच में आगे थे तो आपने अपना विकेट नहीं फेंका. अगला मैच, आप अलग तरह से खेलेंगे क्योंकि आपके आत्मविश्वास का स्तर बहुत ऊंचा होगा.”

 

 

भारत के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद जिम्बाब्वे के सामने भी पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उनके लिए सेमीफाइनल में जाना मुश्किल हो गया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही पाकिस्तान टीम को उम्मीदें मिली और अब टीम अंतिम चार में जगह बना चुकी है. सेमीफाइनल में अब बाबर की टीम को न्यूज़ीलैंड का सामना करना है, उसे जीतने के बाद ही वह आगे फाइनल में जगह बना पाएंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share