T20 WC IND VS SA: Live मैच के बीच में चहल ने अंपायर्स से की मौज मस्ती, वायरल हुआ Video

टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आप प्लेइंग 11 से तो बाहर रख सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया की चर्चाओं से उन्हें दुर रखना किसी के बस में नहीं है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आप प्लेइंग 11 से तो बाहर रख सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया की चर्चाओं से उन्हें दुर रखना किसी के बस में नहीं है. अभ्यास मैचों में अच्छा करने के बाद भी उन्हें फिलहाल के लिए तो प्लेइंग 11 से बाहर ही रखा जा रहा है, मगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद एक बार फिर से वह चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद सोशल मीडिया मे उनका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह इंडिया की बैटिंग के दौरान ड्रिंक ब्रेक पर ग्राउंड में मौजूद हैं और फील्ड अंपायर्स के साथ मजाक करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. 

क्यों हो रहा है चहल का वीडियो वायरल
पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे ओवर की आखिरी गेंद से पहले ड्रिंक ब्रेक लिया गया था. जिसमें मैदान के अंदर दोनों बैट्समैन के अलावा रिषभ पंत के साथ-साथ युजवेंद्र चहल भी मौजूद थे. पंत जहां एक ओर राहुल और रोहित से बात कर रहे थे, तो वहीं चहल अंपायर्स के साथ अपनी मस्ती में लगे हुए थे. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस मुश्किल मैच में भी चहल किस जरह से अंपायर्स के साथ मजे ले रहे थे और कभी उनकी ओर टांग कर रहे थे तो कभी उंगली. अब इन हरकतों में चहल को अंपायर्स भी पूरा साथ दे रहे थे. करीब 9 सेकंड के इस वीडियो ने चहल को सोशल मीडिया पर लाइम लाइट में ला दिया है. जरा आप भी देखिए चहल का यह वीडियो ..

 

 

 


 

अच्छा नहीं रहा टीम का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी शुरूआत के बाद जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के सामने उतरी तो सभी यह उम्मीद लगा कर बैठे थे कि एक और जीत के साथ ही भारतीय टीम अब अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर लेगी. लेकिन अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने सूर्यकुमार को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. आलम यह रहा कि पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन ही बना सकी. भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ सूर्य ही कुछ कमाल कर सके, उनके बल्ले से इस शानदार पारी में 68 रन निकले. हालांकि गेंदबाजी में जरूर दमखम दिखा और 134 के सामान्य लक्ष्य को भी टीम ने एक चुनौती में बदला. 

अब भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 2 मुकाबले बचे हुए हैं, पहले 2 नवम्बर को बांग्लादेश फिर उसके बाद 6 नवम्बर को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ रोहित की सेना को लोहा लेना है. मगर राहत की बात यह है कि पहले 2 मैच जीत कर इस वक्त टीम इंडिया बेहतर स्तिथि में है. उम्मीद यही की जा रही कि टीम बचे हुए दोनों ही मैचों को जीत कर शान से सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share