AUS vs NZ: कंगारुओं के खिलाफ कॉनवे का धमाका, विराट का रिकॉर्ड तोड़ इस मामले में की बाबर की बराबरी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सुपर 12 स्टेज की शुरुआत हो चुकी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सुपर 12 स्टेज की शुरुआत हो चुकी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने यहां कंगारुओं के सामने 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड एक बार फिर आमने सामने हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड की तरफ से जिस एक बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब धुनाई की वो डेवॉन कॉनवे थे. कॉनवे ने 58 गेंद पर नाबाद 92 रन की पारी खेल कमाल कर दिया. इस तरह पूरी टीम 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन स्कोरबोर्ड पर टांग गई. हालांकि यहां कॉनवे ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और बाबर आजम की बराबरी कर ली.

 

कॉनवे का कमाल
कॉनवे ने टी20 वर्ल्ड कप में मात्र 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद जैसे ही उन्होंने 12 रन और बनाए उन्होंने अपने टी20 करियर में 1000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने ये कारनामा 14वें ओवर में किया. कॉनवे को यहां तक पहुंचने में 26 पारी का सहारा लेना पड़ा और इस तरह वो टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप में दूसरे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करें तो विराट को ऐसा करने में 27 पारी का सहारा लेना पड़ा था. जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी 26 पारी में ही ऐसा किया है.

 

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज  1000 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मात्र 24 पारियों में यह आंकड़ा छूकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

 

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज-

डेविड मलान - 24
डेवॉन कॉनवे - 26*
बाबर आजम - 26
विराट कोहली - 27
एरोन फिंच - 29
केएल राहुल - 29

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share