ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) में जहां टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब एक और बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, पर्थ में मैच के दौरान या उसके बाद कोई अज्ञात शख्स विराट कोहली के होटल रूम में घुस गया और उनके पूरे कमरे की वीडियो बना डाली. इस पर विराट कोहली ने आपत्ति जताते हुए अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट कर डाला है. इतना ही नहीं कोहली ने उस शख्स के वीडियो को भी शेयर किया है.
ADVERTISEMENT
कोहली ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम पर उस शख्स के द्वारा बनाए गए वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मैं समझता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलने के लिए भी उत्साहित रहते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है. लेकिन यहां यह वीडियो निराशाजनक है और इसने मुझे अपनी प्राइवेसी के बारे में बहुत असहज महसूस कराया है. अगर मैं अपने होटल के कमरे में प्राइवेसी नहीं रख सकता, तो मैं वास्तव में किसी भी पर्सनल स्पेस के लिए कहां कर सकता हूं?? मैं इस तरह की हरकत से काफी खफा और निराश हूं. कृपया लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन की वस्तु न समझें."
तीन मैच में दो फिफ्टी जड़ चुके हैं कोहली
गौरतलब है कि विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में जमकर गरज रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ जहां विराट कोहली ने अकेले दमपर 82 रनों की नाबाद पारी से टीम इंडिया को मैच जीता डाला. वहीं इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 62 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को मैच जिताया. ऐसे में दो मैच में धमाकेदार पारी खेलने के बाद हालांकि कोहली का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं चला और वह 11 गेंदों में 12 रन ही बना सके थे.
इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो सुपर-12 में साउथ अफ्रीका से हारने के बाद आगामी दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. टीम इंडिया का अगला मुकाबला बांग्लादेश से 2 नवंबर को जबकि उसके बाद जिम्बाब्वे से 6 नवंबर को होगा.
ADVERTISEMENT