ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर टीम इंडिया भले ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई. मगर उसके पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है. जो अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है. विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर जमकर गरजा. इसका नतीजा यह रहा कि कोहली अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं दो टी20 वर्ल्ड कप में इस कीर्तिमान को स्थापित करने वाले अब वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी भी बन चुके हैं.
ADVERTISEMENT
बटलर और हेल्स के पास था मौका
गौरतलब है कि विराट कोहली के नाम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 6 मैचों में 296 रन है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स का नाम भी शामिल था. मगर यह दोनों पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में जल्दी चलते बने. जिसके चलते विराट कोहली का जलवा बरकरार रहा. हेल्स जहां पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक रन. वहीं बटलर 17 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है. लेकिन वह तीसरे पायदान पर काबिज हैं. हेल्स 6 मैचों में 212 रन ही बना सके और बटलर के नाम 6 मैचों में अब 225 रन हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
6 मैचों में 296 रन - विराट कोहली (भारत)
8 मैचों में 242 रन - मैक्स ओ डाउड (नीदरलैंड्स)
6 मैचों में 239 रन - सूर्यकुमार यादव (भारत)
6 मैचों में 225 रन - जोस बटलर (इंग्लैंड)
8 मैचों में 223 रन - कुसल मेंडिस (श्रीलंका)
2014 में भी किंग थे कोहली
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भी विराट कोहली ने साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा डाला था. इस टूर्नामेंट में कोहली के नाम सबसे अधिक 319 रन थे. मगर इसमें भी भारत को फाइनल में श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.