बाबर आजम की पाकिस्तान टीम को गावस्कर की सलाह, कहा- 'दो साल पहले भारतीय टीम 36 पर ऑलआउट हो गई थी'

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) से बाहर होने की कगार पर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) से बाहर होने की कगार पर है. भारत के खिलाफ अपना ओपनिंग मुकाबला गंवाने के बाद टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम फिलहाल ग्रुप में में पांचवे पायदान पर है. ऐसे में बाबर आजम एंड कंपनी को अपना तीसरा मुकाबला रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. इन सबके बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम को एक अहम राय दी है.

 

पाकिस्तान को आत्मविश्वास की जरूरत
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम को यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ खतरा था लेकिन 2009 चैंपियन टीम को जिम्बाब्वे ने चौंका दिया. पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 131 रन नहीं बना पाई. गावस्कर ने ऐसे में स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में कहा कि, ये सबकुछ इसलिए हुआ क्योंकि पाकिस्तान की टीम अपना शुरुआती मुकाबला हार गई. कुछ ऐसा ही भारत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी हुआ था.

 

सपोर्ट स्टाफ को आना होगा आगे
गावस्कर ने आगे कहा कि, कभी कभी हार चुभती है. आप अपने आप को नहीं उठा सकते. आपको ऊपर उठाने के लिए आपके पास वैसा मैनेजमेंट होना चाहिए जो आपको बोल सके कि जो हो गया वो हो गया अब आगे बढ़ो. यहीं पर दो साल पहले भारतीय टीम एडिलेड में 36 पर ऑलआउट हो गई थी. कोहली वापस चले गए थे. रहाणे को कप्तान बनाया गया था.

 

गावस्कर ने आगे कहा कि, जिस तरीके से रवि शास्त्री, भरत अरुण, अजिंक्य रहाणे, विक्रम राठौर, श्रीधर ने टीम को संभाला था और आत्मविश्वास दिया था वो अलग था. इस दौरान दूसरे खिलाड़ी यही सोच रहे थे कि कोहली की कमी को वो टीम के भीतर कैसे पूरी कर सकते हैं.  अगर पाकिस्तान के पास ऐसा सपोर्ट स्टाफ होता तो काफी अलग होता.

 

बता दें कि पाकिस्तान की किस्मत यहां टीम इंडिया पर टिकी हुई है.  पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर नहीं हुआ है. अब भी उसके लिए एक बेहद मुश्किल मौका है. वर्तमान में पाकिस्तान ग्रुप 2 अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. भारत दो जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. बांग्लादेश चौथे स्थान पर है. सभी टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं और अभी 3 मैच बाकी हैं. यहां पाकिस्तान चाहेगी कि साउथ अफ्रीका अपना मैच गंवा दे और इससे टीम को फायदा होगा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share