टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में ऑस्ट्रेलिया के सामने श्रीलंका की चुनौती है. लेकिन इन सबके बीच कंगारुओं के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज एडम जम्पा (Adam Zampa) मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. टीम के प्रवक्ता ने कहा कि, जम्पा को कोरोना हुआ है लेकिन उनकी स्थिति ठीक है. हालांकि यहां वो श्रीलंका के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं. लेकिन टीम का यही मानना है कि वो मैच खेलेंगे.
ADVERTISEMENT
जम्पा को रहना होगा अलग
कहा जा रहा है कि, अगर जम्पा को टीम के भीतर चुना जाता है तो उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग ट्रैवल करना होगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के साथ इस क्रिकेटर का कॉन्टैक्ट बेहद कम होगा. बता दें कि, टूर्नामेंट से पहले ये साफ किया जा चुका है कि, अगर कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित है तो भी वो वर्ल्ड कप का मैच खेल सकता है. इससे पहले आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल ने श्रीलंका के खिलाफ होबार्ट में मैच खेला था.
वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा ने कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मैच में टीम में हिस्सा लिया था. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां जम्पा को टीम में नहीं चुनती है तो एश्टन अगर को टीम में चुना जा सकता है.