पाकिस्‍तान की टी20 वर्ल्‍ड कप टीम में 3 बदलाव, मोईन खान के बेटे की छुट्टी, फखर जमां और सरफराज शामिल

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली । पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आगामी टी-20 विश्व कप के लिए पहले चुनी हुई टीम में तीन अहम बदलाव किए और अब इसकी अधिकारिक सूची आईसीसी को सौंप दी है. 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में फखर जमां, सरफराज अहमद और हैदर अली को शामिल किया है. जबकि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आजम खान और मोहम्मद हसनैन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

 

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान ने चार सितंबर को टी-20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान किया था. जिसके बाद एक बार फिर इस टीम पर विचार करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम में बदलाव किया. पाकिस्तान के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फखर जमां जो कि पहले रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे उन्हें अब प्रमुख टीम में शामिल कर लिया गया है. जबकि उनकी जगह खुशदिल शाह को प्रमुख टीम से बाहर करके रिजर्व खिलाड़ी की कैटेगरी में रखा गया है. पाकिस्तान बोर्ड ने यह सभी फैसले खिलाड़ियों के वर्तमान प्रदर्शन के आधार किए.

 

फखर फिर बन सकते हैं भारत की राह का रोड़ा 
पाकिस्तान टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ महामुकाबले से करेगा. जिसके लिए उसने फखर को टीम में शामिल कर लिया है. फखर वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी 2017 चैंपियंस ट्राफी में भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 114  रन की शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी.  हालांकि इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें जल्दी आउट तो कर दिया था लेकिन वह गेंद नो बाल निकली थी. इस तरह जीवनदान मिलने के  बाद फखर ने किसी भी भारतीय गेंदबाज के खिलाफ कोई रियायत नहीं दिखाई थी. ऐसे में फखर के अब पाकिस्तान टीम में फिर से शामिल होने के बाद फैन्स एक बार फिर से फखर बनाम जसप्रीत बुमराह के बीच गेंद और बल्ले की जंग देखने को रोमांचित होंगे.

 

टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम इस प्रकार है :-  बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी और सोहैब मकसूद.
रिजर्व खिलाड़ी :- खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी, और उस्मान कादिर.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share