सलाम क्रिकेट: सिर्फ 4 मैच खेलने वाला ये भारतीय खिलाडी है 'गेम चेंजर', वसीम अकरम ने बताया नाम

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और सभी भारतीय फैंस इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा जहां एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच अब तक 5 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां सभी में भारत ने जीत हासिल की है. ऐसे में क्या इस बार भी टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान पर भारी पड़ेंगे. पाकिस्तान के वर्ल्ड क्लास पूर्व क्रिकेटर और स्विंग सुल्तान वसीम अकरम ने दुबई में आयोजित आज तक के कार्यक्रम 'सलाम क्रिकेट' में भी कुछ इसी तरह की बातें कहीं.

 

सलाम क्रिकेट कार्यक्रम में वसीम अकरम ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में अगर एक खिलाड़ी पूरा गेम बदल सकता है तो वो है सूर्यकुमार यादव. सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन किया है. सूर्य को मैंने काफी करीब से देखा है. वो पहले इंडियन प्रीमियम लीग में केकेआर के लिए खेला करते थे तो वहीं इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू कर दिया. इस बीच वो अब काफी अनुभवी हो चुके हैं.

 

सूर्य के शॉट सेलेक्शन का जवाब नहीं

वसीम अकरम ने आगे कहा कि सूर्यकुमार यादव का शॉट सेलेक्शन काफी परफेक्ट है और वो काफी सेफ खेलते हैं. अगर आप उन्हें ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि वो कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं. अकेले दम पर ये खिलाड़ी पूरा गेम बदल सकता है. यानी की अगर भारत को 7 ओवर के बाद कोई दिक्कत महसूस होती है तो ये खिलाड़ी अपनी पारी की बदलौत पूरा गेम पलट सकता है.

 

अब तक खेले हैं सिर्फ 4 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी20 करियर में कुल 4 मैच ही खेले हैं. इस दौरान उनका एवरेज 46.33 का रहा है. 4 मैचों में उन्होंने कुल 139 रन बनाए हैं. इन मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 52 का रहा है. सूर्य के नाम यहां 2 अर्धशतक हैं. आईपीएल की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 115 मैच खेले हैं जहां 2341 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 52 का रहा है. आईपीएल करियर में उनका औसत 28.9 का रहा है लेकिन उन्हें एक मैच विनर के रूप में ही हमेशा देखा गया है. सूर्य ने अपने आईपीएल करियर में कुल 13 अर्धशतक मारे हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप में दिखाया दम

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मुकाबले में ये साबित किया कि विराट उन पर क्यों भरोसा कर रहे हैं. सूर्य ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का मारा. ऐसे में पाकिस्तान के साथ भारत के पहले मुकाबले में ये खिलाड़ी गेम चेंजर साबित हो सकता है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share