टी20 विश्व कप फाइनल इस भारतीय अंपायर के लिए होगा यादगार, सामने आई वजह

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

दुबई। दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप फाइनल के लिये शुक्रवार को मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया जिसमें भारत के नितिन मेनन टीवी अंपायर की भूमिका निभाएंगे. इस तरह मेनन के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि उन्होंने इससे पहले अभी तक किसी भी विश्व कप के फाइनल में अंपायरिंग नहीं की है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अंपायर की भूमिका निभाते ही इस भारतीय अंपायर के के नाम ख़ास उपलब्धि जुड़ जाएगी.  

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी ) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड केटलबोरो रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप 2021 फाइनल में मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी संभालेंगे. ’’

 

आईसीसी एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर मेनन फाइनल में टीवी अंपायर होंगे जबकि श्रीलंका के पूर्व स्पिनर कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को जबकि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share