IND vs SL: शेफाली, रेणुका-दीप्ति के दम पर भारत ने कब्जाई सीरीज, तीसरे टी20 में श्रीलंका को 8 विकेट से पीटा

IND vs SL: भारतीय टीम को जीत के लिए श्रीलंका से 113 रन का लक्ष्य मिला था. शेफाली वर्मा के नाबाद 79 रन के बूते टीम इंडिया ने 40 गेंद बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. शेफाली ने लगातार टी20 में अर्धशतक लगाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर दोनों भारत की सीनियर खिलाड़ी हैं. (Photo: BCCI)

Story Highlights:

भारतीय टीम ने श्रीलंका को सात विकेट पर 112 के स्कोर पर रोक दिया.

रेणुका सिंह ठाकुर ने 21 रन देकर चार विकेट लिए.

दीप्ति शर्मा को 3 विकेट मिले और वह महिला टी20 की सबसे सफल बॉलर बन गई.

भारत ने तीसरा टी20 मुकाबला जीतते हुए श्रीलंका के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में अजेय बढ़त ले ली. तिरुवनंतपुरम में खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा के अर्धशतक, रेणुका सिंह ठाकुर के चार व दीप्ति शर्मा के तीन विकेटों के चलते आठ विकेट से अपने नाम किया. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम सात विकेट पर 112 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से इमेशा दुलानी ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. जवाब में शेफाली के लगातार दूसरे अर्धशतक से टीम इंडिया ने 14वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. स्टार ओपनर 42 गेंद में 79 रन बनाकर नाबाद रही. पांच मैच की सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से आगे है.

IND vs NZ ODI से पहले भारतीय बल्लेबाज का कोहराम, 34 पारियों में ठोका 11वां शतक


लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने स्मृति मांधना (1) को जल्द ही गंवा दिया. कविशा दिलहारी ही गेंद पर भारतीय ओपनर एलबीडब्ल्यू हुई. लेकिन शेफाली ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तूफानी अंदाज में रन जुटाए. उन्होंने जेमिमा रॉड्रिग्स (9) के साथ 40 रन की साझेदारी की. इसके जरिए टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई. शेफाली ने 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. जेमिमा का विकेट भी दिलहारी ने लिया और बोल्ड किया. इसके बाद शेफाली और हरमनप्रीत ने मिलकर टीम इंडिया को 40 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी. शेफाली ने 42 गेंद खेली और 11 चौके व तीन छक्के लगाए. हरमनप्रीत ने 18 गेंद मे 21 रन की नाबाद पारी खेली. 

श्रीलंका की पारी में क्या हुआ

 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. हसिनी परेरा (25) और चामरी अटापट्टू ने सतर्कता से आगाज किया. इन्होंने 25 रन की साझेदारी की. दीप्ति शर्मा ने श्रीलंकाई कप्तान को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. रेणुका ने चार गेंद में परेरा और हर्षिता समरविक्रमा को आउट कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया. नीलाक्षिका सिल्वा के रूप में रेणुका ने तीसरा शिकार किया.

दीप्ति शर्मा के नाम महिला टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट

 

45 पर चार विकेट गिरने के बाद इमेशा दुलानी (27) और कविशा दिलहारी (20) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े. इन दोनों ने कुछ कमाल के शॉट्स लगाए. रेणुका ने ही सिल्वा को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. कविशा और मालशा शेहानी के विकेट दीप्ति ने लिए. इसके जरिए वह संयुक्त रूप से महिला टी20 इंटरनेशल में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई. भारत ने छह गेंदबाजों को आजमाया लेकिन सफलता केवल रेणुका और दीप्ति को ही मिली.

VHT में कोहली-रोहित से रिंकू-पंत तक, इंटरनेशनल स्टार्स का कैसा रहा प्रदर्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share