नई दिल्ली। टी20 विश्व कप में जब स्कॉटलैंड की टीम ने सुपर-12 चरण के लिए अपने तीनों मैच जीतकर क्वालीफाई किया था तब उसके एक धाकड़ क्रिकेटर मार्क वॉट ने विराट कोहली को चेताया था कि उनकी टीम भारत को चौंका सकती है. हालांकि भारत के खिलाफ मैच से पहले ही इस टीम की हवा निकल गई और उसे अपने पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान के बाद नामीबिया के आगे भी स्कॉटलैंड के पसीने छूट गए लेकिन टीम को जीत नसीब नहीं हुई. अबूधाबी में खेले गए मैच में नामीबिया ने रुबेल ट्रंपलमेन की घातक गेंदबाजी के दमपर सुपर-12 चरण के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराया. स्कॉटलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रंपलमेन की गेंदबाजी के आगे सिर्फ 109 रन ही बना सकी. जवाब में 110 रनों के लक्ष्य को नामीबिया ने छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस तरह नामीबिया ने चार विकेट की जीत से सुपर-12 चरण में जीत से आगाज किया. वहीं पहले मैच में अफगानिस्तान से हारने के बाद स्कॉटलैंड को अब नामीबिया के हाथों भी हार झेलनी पड़ी. जिससे उसके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं. क्योंकि स्कॉटलैंड को अगले तीन मैच भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने हैं.
ADVERTISEMENT
गिरते-पड़ते जीता नामीबिया
110 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया के बल्लेबाजों को स्कॉटलैंड की गेंदबाजी के आगे काफी मेहनत करनी पड़ी और उन्होंने मैच के अंतिम ओवर में जाकर पांच गेंद पहले इस लक्ष्य को हासिल किया. नामीबिया की तरफ से छह नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जेजे स्मित ने नाबाद 32 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को जिताकर वापस लौटे. उनके साथ दूसरे छोर पर पिक्की दो गेंद में बिना रनों का खाता खोले नाबाद रहे. नामीबिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और 28 रन के कुल स्कोर पर उसे पहला झटका क्रेग विलियम्स (23 रन) के रूप में लगा. इसके बाद भी टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और एक समय 67 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. तभी डेविड विसे और स्मित के बीच 35 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुईऔर नामीबिया ने मैच में वापसी कर ली. विसे ने भी 16 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
पहले ओवर में ही गिरे तीन विकेट
इससे पहले नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और प्लेयर आफ द मैच ट्रंपलमैन ने पहले ओवर में ही तीन विकेट चटकाकर इस फैसला को सही साबित किया. जॉर्ज मुन्से (00) ट्रंपलमैन की मैच की पहली ही गेंद को विकेटों पर खेल गए जबकि तीसरी गेंद पर कैलम मैकलियोड (00) ने विकेटकीपर जेन ग्रीन के हाथों कैच थमाया. ट्रंपलमैन ने अगली गेंद पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे और कार्यवाहक कप्तान रिची बेरिंगटन (00) को पगबाधा करके स्कॉटलैंड का स्कोर तीन विकेट पर दो रन किया. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी गेंदबाज ने पहले ओवर में ही तीन विकेट चटकाए हैं. इससे पहले जून 2019 में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था.
क्रॉस ने पांचवें ओवर में ट्रंपलमैन पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन अनुभवी डेविड वाइसी (22 रन पर एक विकेट) ने अगले ओवर में क्रेग वालेस (04) को पगबाधा कर दिया. स्कॉटलैंड की टीम पावर प्ले में चार विकेट पर 22 रन ही बना सकी. लीस्क ने वाइसी पर दो चौकों के अलावा माइकल वान लिंगेन की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 11वें ओवर में 14 रन जोड़े और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. फ्राइलिंक ने अगले ओवर में क्रॉस को बोल्ड करके स्कॉटलैंड को पांचवां झटका दिया. क्रॉस ने 33 गेंद की पारी में एक चौका मारा. लीस्क ने जेजे स्मिट (20 रन पर एक विकेट) पर अपना दूसरा छक्का मारा जबकि ग्रीव्स ने बर्नार्ड शोल्ट्ज और ट्रंपलमैन पर चौके जड़े. स्मिट ने लीस्क को बोल्ड करके स्कॉटलैंड को बड़ा झटका दिया. उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे. स्कॉटलैंड के रनों का शतक 19वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन इसी ओवर में फ्राइलिंक ने मार्क वाट (03) को आउट किया जबकि लीस्क अंतिम ओवर में रन आउट हुए. स्कॉटलैंड के नियमित कप्तान काइल कोएट्जर अंगुली में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए जिसके बाद बेरिंगटन ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली.
ADVERTISEMENT