इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया, टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म अप में खुली बॉलिंग-फील्डिंग की पोल, बाबर-रिजवान की कमी खली

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले वॉर्म अप मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की पोल खोलकर रख दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 से पहले वॉर्म अप मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की पोल खोलकर रख दी. ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी में आठ विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से ओपनर शान मसूद ने सर्वाधिक 39 रन बनाए.  इसके जवाब में इंग्लैंड ने केवल चार विकेट गंवाकर 26 गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लिश टीम की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने आतिशी खेल दिखाया. हैरी ब्रूक 24 गेंद में 45 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. यह मुकाबला 19-19 ओवर का रहा.

 

पाकिस्तान ने इस मुकाबले में काफी घटिया फील्डिंग की. उसके फील्डर्स ने कई आसान कैच टपकाए और मिसफील्ड की. वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए फील्डिंग ने समस्या बढ़ा दी है. इस मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से 12 छक्के लगे जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज केवल एक सिक्स लगा पाए. पाकिस्तान की बैटिंग की धुरी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों इस वॉर्म अप में नहीं खेले. इन दोनों की कमी पाकिस्तान को बैटिंग के दौरान खली. शाहीन अफरीदी ने इस मैच के जरिए अपनी फिटनेस को परखा और वे अच्छे रंग में दिखे. उन्होंने दो ओवर फेंके और केवल सात रन दिए. बाकी गेंदबाजों में हारिस रऊफ ने बॉलिंग नहीं की. लेकिन मोहम्मद हसनैन (3 ओवर 36), शादाब खान (2 ओवर 30), मोहम्मद नवाज (2 ओवर 37) और नसीम शाम (3 ओवर में 31 रन) महंगे रहे.

 

इंग्लैंड की तूफानी बैटिंग

इंग्लैंड की बात की जाए तो उसकी तरफ से कप्तान जॉस बटलर ने बैटिंग नहीं की. फिल सॉल्ट और एलेक्स हेल्स ने ओपनिंग की लेकिन दोनों ही दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. लेकिन बेन स्टोक्स (18 गेंद, दो चौके, 3 छक्के, 36 रन), लियम लिविंगस्टन (16 गेंद, एक चौका और दो छक्के, 28 रन), हैरी ब्रूक (24 गेंद, दो चौके, चार छक्के, 45 रन) और सैम करन (14 गेंद, दो चौके, तीन छक्के, 33 रन) की तूफानी पारियों से इंग्लैंड ने 14.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

 

इससे पहले पाकिस्तान की बैटिंग में स्पार्क की कमी दिखी. टॉप ऑर्डर का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. साथ ही स्ट्राइक रेट भी काफी कम रही. आखिरी ओवर्स में मोहम्मद वसीम ने 16 गेंदमें तीन चौकों और एक छक्के से 26 रन बनाकर टीम को 160 तक पहुंचाया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share