IND vs NZ Warm Up: बारिश ने बिगाड़ा खेल, मात्र इतने ओवरों का हो सकता है मुकाबला

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले अपना फाइनल वॉर्म अप मैच खेलना था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले अपना फाइनल वॉर्म अप मैच खेलना था. लेकिन गाबा के मैदान पर लगातार हो रही बारिश के चलते मैच को रद्द किया जा सकता है. ब्रिसबेन का मैदान फिलहाल पूरी तरह गीला है. ऐसे में दोनों टीमों की तैयारियों पर इसका असर पड़ सकता है क्योंकि भारत जहां एक्सपेरिमेंट करने की सोच रहा था, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी टीम इंडिया की रणनीति पढ़ना चाहती थी. टीम इंडिया को इससे पहले प्रैक्टिस मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में टीम ने जीत दर्ज की थी.

 

वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वॉर्म अप मुकाबला खेला था और टीम को 9 विकेट से हार मिली थी. न्यूजीलैंड की टीम को अपना पहला मुकाबला टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है.

 

 

 

बता दें कि अगर 4 बजकर 16 मिनट तक मैच शुरू नहीं होता है तो कटऑफ समय 5 ओवर प्रति साइड कर दिया जाएगा. मौसम रिपोर्ट के अनुसार पूरी दिन बारिश का अनुमान है. जबकि हवा की रफ्तार यहां 28 किमी प्रति घंटे की हो सकती है.

 

 

 

 

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share