शाहीन अफरीदी की भयानक यॉर्कर से टूटा बल्लेबाज का अंगूठा, पीठ पर लादकर ले जाया गया मैदान के बाहर

टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) में अपने अहम मुकाबले खेलने से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आपस में वॉर्म अप मुकाबला खेल रही हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) में अपने अहम मुकाबले खेलने से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आपस में वॉर्म अप मुकाबला खेल रही हैं. पाकिस्तान ने अपना पहला वॉर्म अप मुकाबला इंग्लैंड के साथ गंवा दिया था. ऐसे में टीम अफगानिस्तान के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करना चाहती थी. आईसीसी इवेंट में अफगानिस्तान का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है, ऐसे में वॉर्म अप मुकाबले में ये टीम अपनी गलती सुधार सुपर 12 में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी.

 

शाहीन की घातक गेंदबाजी
अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शाहीन अफरीदी ने नई गेंद संभाली और पहले ही ओवर में अफगानिस्तान के ओपनर को घायल कर दिया. हजरतुल्लाह जजई ने चौथी गेंद पर सिंगल लिया और रहमनुल्लाह गुरबाज को स्ट्राइक दिया. लेफ्ट आर्म पेसर ने इसके बाद ऐसी खतरनाक यॉर्कर डाली की गुरबाज बुरी तरह घायल हो गए.

 

 

 

घायल हुआ बल्लेबाज
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने तेज रफ्तार के साथ इनस्विंग गेंद डाली. अफरीदी की हवा में लहराती हुई यॉर्कर गेंद सीधा गुरबाज के पैर के अंगूठे पर लगी और वह एलबीडबल्यू होकर पवेलियन लौट गए. यही नहीं शाहीन की गेंद इतनी सटीक और तेजी से आई जिसपर गुरबाज चोटिल हो गए और उन्हें टीम के साथी खिलाड़ी के कंधे पर होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

 

शाहीन यहीं नहीं रूके और उन्होंने अपने दूसरे ओवर में एक बार फिर से जबरदस्त गेंदबाजी की. इसबार उन्होंने हजरतुल्लाह जजई को अपना शिकार बनाया. इस बार भी शाहीन ने ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट निकाला और जजई को क्लीन बोल्ड कर दिया.

 

बता दें कि , टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है.  ऐसे में टीम इंडिया शाहीन के गेंदबाजी से अच्छे से वाकिफ है क्योंकि साल 2021 टी20 वर्ल्ड मैच में शाहीन ने ही टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी और पाकिस्तान को मैच पर कब्जा करवाया था.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share