T20 World Cup: मोहम्मद नबी ने छठे नंबर पर मनमर्जी से बरसाए छक्के, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को बुरी तरह कूटा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वॉर्म अप मैचों में चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिल रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वॉर्म अप मैचों में चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिल रहे हैं. अफगानिस्तान ने ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में अपने से ऊपर की रैंकिंग वाली टीम बांग्लादेश को 62 रन से मात दी. अफगान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कप्तान मोहम्मद नबी के नाबाद 41 और इब्राहिम जादरान के 46 रनों के बूते सात विकेट पर 160 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 98 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने बॉलिंग नहीं की लेकिन पेस बॉलर्स फजलहक फारुकी और फरीद अहमद ने  बांग्ला टीम के पांव उखाड़ दिए. इन्होंने 60 रन पर आठ विकेट गिरा दिए थे. बांग्लादेश के लिए मोसाद्देक हुसैन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. 

 

अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह जजाई केवल 15 रन बनाकर चौथे ओवर में लौट गए. लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज (26) और इब्राहिम जादरान (46) ने मिलकर 41 रन जोड़े. गुरबाज ने 20 गेंद में 26 रन बनाए. रोचक बात रही कि उन्होंने कोई बाउंड्री नहीं लगाई. दार्विस रसूली ने 12 गेंद में 12 रन बनाए तो नजीबुल्लाह जादरान पांच रन बना सके. इब्राहिम भी 39 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों से 46 रन बनाने के बाद लौट गए. इससे अफगानिस्तान का स्कोर 17वें ओवर में पांच विकेट पर 113 रन था.

 

छठे नंबर पर उतरे कप्तान मोहम्मद नबी ने ऐसे मुश्किल समय में टीम की रनगति को उछाल दिया. उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और एक चौके व पांच छक्कों से नाबाद 41 रन कूटे. इससे अफगानिस्तान की टीम 160 रन तक पहुंच गई. बांग्लादेश की ओर से तस्किन अहमद ने 30 रन देकर तीन शिकार किए. हसन महमूद और शाकिब अल हसन को दो-दो विकेट मिले.

 

बांग्लादेश के बल्लेबाज नहीं चले

इसके जवाब में बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को फजलहक फारुकी की पेस ने ढहा दिया. उन्होंने नजमुल हुसैन शंटो(12), शाकिब अल हसन (1), अफीफ हुसैन (0) को रवाना किया. वहीं मुजीब उर रहमान ने सौम्य सरकार (1) तो नवीन उल हक ने मेहिदी हसन मिराज (16) को चलता किया. बाएं हाथ के ही तेज गेंदबाज फरीद अहमद ने यासिर अली (0)और नुरुल हसन (13) को आउट कर बांग्लादेश को हार की कगार पर धकेल दिया. मोसाद्देक हुसैन ने 29 रन बनाकर टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया लेकिन यह काफी नहीं था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share