ब्रेंडन किंग के अर्धशतक और कप्तान निकोलस पूरन की शानदार पारी से वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 विश्वकप के अभ्यास मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 17 रन से हराया. किंग (45 गेंदों पर 64) और पूरन (31 गेंदों में 46) ने चौथे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की. इससे वेस्टइंडीज ने जुनैद सिद्दीकी (चार ओवर में 13 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 152 रन बनाए. यूएई की टीम इसके जवाब में छह विकेट पर 135 रन ही बना पाई. उसके केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से मोहम्मद वसीम में नाबाद 69 और जावर फरीद ने नाबाद 29 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से रेमन रीफर ने तीन विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज ने ओपनर जॉनसन चार्ल्स (1) और एविन लुईस (2) को सस्ते में खो दिया. शिमरॉन हेटमायर की जगह टीम में शामिल किए गए शामार ब्रुक्स भी केवल चार रन बना सके. इससे वेस्ट इंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 22 रन हो गया. ऐसे में ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन ने पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 95 रन जोड़े. जहूर खान ने पूरन को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. पूरन ने अपनी पारी में पांच छक्के उड़ाए. उनके जाने के बाद एक बार फिर से वेस्ट इंडीज की पारी लड़खड़ा गई.
सिद्दीकी ने चटकाए 5 विकेट
रेमन रीफर (1), ओडियन स्मिथ (5), अकील हुसैन (0), यानिक कारिया (0) दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. लेकिन किंग के 72 रनों से टीम 152 रन तक पहुंच गई. उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. वेस्ट इंडीज को सामान्य स्कोर पर रोकने में जुनैद सिद्दीकी सबसे आगे रहे. उन्होंने केवल 13 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया. विंडीज टीम के नौ बल्लेबाजों ने मिलकर केवल 24 रन जोड़े.
वसीम अकेले लड़े
लेकिन यूएई के बल्लेबाज टिक नहीं पाए जिसकी वजह से टीम लक्ष्य से दूर रह गई. केवल मोहम्मद वसीम ने ही जज्बा दिखाया. उन्होंने 52 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 69 रन की पारी खेली. यूएई ने एक समय 82 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन वसीम ने आठवें नंबर के बल्लेबाज जवार फरीद के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई. विंडीज टीम ने केवल पांच ही गेंदबाज आजमाए. इनमें ऑबेड मकॉय की काफी पिटाई हुई. उन्होंने चार ओवर में 49 रन लुटाए.