World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड से आया 'सूर्यकुमार यादव' जैसा 360 डिग्री बल्लेबाज, पाकिस्तानी गेंदबाजों की निकाली हवा, देखें Video

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ऑस्ट्रेलियाई (Australia vs Pakistan) टीम में सूर्यकुमार यादव वाले 360 डिग्री अंदाज से एक बल्लेबाज ने आकर्षक शॉट्स लगाए.

Profile

Shubham Pandey

जोश इंग्लिस और हारिस रऊफ

जोश इंग्लिस और हारिस रऊफ

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले खेलकर बनाए 352 रनजोश इंग्लिस ने अपनी चौतरफा बल्लेबाजी से जीता सबका दिल

भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. जिससे पहले टीम इंडिया को जहां दोनों वार्मअप मैच धुलने से बड़ा झटका लगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत से सीरीज हारने के बाद अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं बाकी रखी है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खेमे में एक ऐसा बल्लेबाज नजर आया. जिसमें क्रिकेट की दुनिया में 360 डिग्री शॉट्स लगाने वाले एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव की झलक दिखाई दे गई. इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए अंत में 30 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से पाकिस्तानी गेंदबाजों की अपने चौतरफा शॉट्स से हवा निकाल डाली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 351 रनों का विशाल स्कोर बना डाला.

 

इंग्लैंड में जन्में इंग्लिस


पाकिस्तान के खिलाफ 360 डिग्री अंदाज से शॉट्स लगाने वाला ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) हैं. साल 1995 में इंग्लैंड में पैदा होने वाले इंग्लिस 14 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे. यहां पर उन्होंने बहुत जल्द क्रिकेट में नाम बनाया और बिग बैश लीग में अपने चौतरफा शॉट्स से सबका ध्यान आकर्षित किया. यही कारण है कि 28 साल के इस विकेटकीपर बैटर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी भरोसा है.

 

बीबीएल में भी दिखाया जलवा 


ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में इंग्लिस ने अपनी चौतरफा बल्लेबाजी से काफी रन बटोरे. जिसका वीडियो भी समय-समय पर सोशल मीडिया में सामने आता रहा. इंग्लिस अभी तक इस लीग में पर्थ स्कोर्चेर्स से खेलते हुए 58 मैचों में 1476 रन बटोर चुके हैं.

 

 

2022 में मिला डेब्यू का मौका 


इंग्लिश के बीबीएल और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें 24 जून साल 2022 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. तबसे वह अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 वनडे मैचों में 143 रन ठोक चुके हैं. इसमें 50 रनों की पारी उनकी बेस्ट है. इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के लिए निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आते हैं. भारत के खिलाफ मोहाली वनडे में भी उन्होंने 45 रनों की पारी खेली थी.

 

 

भारत के लिए बन सकते हैं खतरा 


वहीं पाकिस्तान के खिलाफ बात करें तो इंग्लिस ने उनके प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर रिवर्स शॉट से जहां शानदार छक्का लगाया. वहीं इसके अलावा भी कई बार उन्होंने विकेट के पीछे क्रीज पर घूमते हुए कई दिलचस्प शॉट्स लगाए. जिससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया में सूर्यकुमार के अंदाज से खेलने वाले बल्लेबाज के तौरपर देखा जा रहा है. इंग्लिस ने 30 गेंदों के दौरान तेजी से 8 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 48 रन बटोर डाले. जिससे उनकी कुछ शॉट्स का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वारल हो रहा है. इस तरह इंग्लिस की यही फॉर्म जारी रही तो वह वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को होने वाले मैच में घातक साबित हो सकते हैं. 
 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games : तेजस्विन शंकर ने दिखाया दस का दम, 49 साल बाद भारत को नेशनल रिकॉर्ड के साथ डिकेथलॉन में दिलाया सिल्वर मेडल

Asian Games : चंद कदम पहले पारुल ने भरी तेज रफ्तार, जापानी खिलाड़ी को पछाड़ 5000 मी. दौड़ में जीता ऐतिहासिक गोल्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share