आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के वार्मअप मैच (World Cup 2023 Warm up Matches) में बांग्लादेश ने बिना कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के खेलते हुए श्रीलंका (Sri Lanka vs Bangladesh) को धो डाला. श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश की कसी गेंदबाजी के आगे सिर्फ 263 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने 84 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली. जबकि लिटन दास ने 61 तो मेहदी हसन मिराज ने कप्तानी करते हुए 67 रन नाबाद बनाए. जिससे बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 42 ओवरों में ही 264 रन बनाने के साथ 7 विकेट से श्रीलंका को धो डाला.
ADVERTISEMENT
263 पर सिमटी श्रीलंका
गुवाहाटी के मैदान में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन बांग्लादेश के आगे बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक 64 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से 68 रनों की पारी पथुम निसांका ही खेल सके. जबकि इसके बाद 79 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 55 रन धनंजय डा सिल्वा ही बना सके. बाकी कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाया. यही कारण रहा कि श्रीलंका की टीम 49.1 ओवरों में 263 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक तीन विकेट महेदी हसन ने और एक-एक विकेट तंजीम हसन शाकिब, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद और मेहदी हसन मिराज ने चटकाए.
42 ओवर में बांग्लादेश ने जीता मैच
264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने 88 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के से 84 रनों की पारी खेलकर मैच को हल्का कर डाला. जबकि अन्य सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने भी 56 गेंदों में 10 चौके से 61 रनों की पारी खेलते हुए ओपनिंग में 131 रनों की साझेदारी तंजिद के साथ निभाई थी. इन दोनों के बाद नंबर तीन पर शाकिब अल हसन की जगह कप्तानी करने वाले मेहदी हसन मिराज ने 64 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 67 रनों की नाबाद पारी खेली और 42 ओवरों में ही बांग्लादेश के स्कोर को तीन विकेट के नुकसान पर 264 रन पर पहुंचाकर सात विकेट से जीत दिला डाली. श्रीलंका के लिए एक-एक विकेट लहिरू कुमारा, दुनिथ वेल्लालगे और दूषण हेमंता ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-