पाकिस्तान की टीम ने भारत में सात साल बाद 27 सितंबर को पहला कदम रखा. जिसके बाद से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ज्यादा आराम नहीं किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्मअप मैच के लिए तैयारी शुरू कर डाली थी. लेकिन न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजी को पहले मैच में ही तार-तार कर डाला. जिससे रिजवान के शतक से 345 रन बनाने के बाद भी बाबर आजम की सेना भारत आते ही पहले मैच में धड़ाम हो गई. न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने 72 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान केन विलियमसन (54 रन) और डैरिल मिचेल (59 रन) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर न्यूजीलैंड को 346 रनों के चेज में 5 विकेट से जीत दिला डाली.
ADVERTISEMENT
रवींद्र ने ठोके 97 रन
पाकिस्तान के सामने 346 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे न्यूजीलैंड ने बड़ी चाल चली और अभी तक स्पिन गेंदबाजी में नाम कमाने वाले रचिन रवींद्र को ओपनिंग में भेजा. रवींद्र ने हालांकि टीम के फैसले को निराह नहीं किया और धमाकेदार शॉट्स लगाए. मगे दूसरे छोर पर ओपनिंग करने आए डेवोन कॉनवे गोल्डन डक का शिकार बन पवेलियन चले गए. इसके बाद विलियमसन और रवींद्र के बीच दूसरे विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी हुई. तभी 72 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के से 97 रन बनाकर रवींद्र शतक से चुक गए और सलमान का शिकार बन गए.
विलियमसन ने भी जड़ी फिफ्टी
इसके बाद 50 गेंदों में 8 चौके से 54 रन बनाकर कप्तान केन विलियमसन रिटायर्ड नॉट आउट रहते हुए पवेलियन चले गए. जबकि डैरिल मिचेल भी 57 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 59 रन बनाकर रिटायर्ड नॉट आउट रहते हुए पवेलियन गए. अन्य बल्लेबाजों को इससे मौका मिला. जिस कड़ी में नंबर सात पर आने वाले मार्क चैपमैन ने 41 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 65 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड को आसन जीत दिला डाली. न्यूजीलैंड ने 43.4 ओवरों में विशाल 346 रन बनाकर पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. पाकिस्तान के लिए उनके प्रमुख गेंदबाज शाहीन अफरीदी हालांकि गेंदबाजी करने नहीं आए. जबकि पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक दो विकेट उस्मा ममीर ने चटकाए.
पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब
हैदराबाद के मैदान पर पहला मैच खेलने आए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इसके जवाब में पाकिस्तान के 46 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (14) और इमाम उल हक़ (एक रन) पवेलियन जा चुके थे. जिसके बाद बाबर और रिजवान ने पाकिस्तानी पारी को संभाला और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खदेड़कर रख दिया.
रिजवान ने जड़ा शतक
बाबर और रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबार दिया. बाबर जहां 84 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के से 80 रनों की पारी खेलकर मिचेल सैंटनर का शिकार बन गए. वहीं रिजवान ने 94 गेंदों में जैसे ही 9 चौके व दो छक्के की मदद से 103 रन बनाए. उसके बाद रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन चले गए. बाबर-रिजवान के बाद पाकिस्तान के लिए अंत में साउद शकील ने 53 गेंदों में 5 चौके और चार छक्के से 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिससे पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 345 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक दो विकेट मिचेल सैंटनर ही ले सके.
ये भी पढ़ें :-