रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अभियान के आगाज की तैयारी में जुटी हुई है. जिसके लिए टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड (India vs England) के सामने वर्ल्ड कप 2023 का वार्मअप मैच खेलने के लिए गुवाहाटी में हैं. इसी बीच वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में ऐन मौके पर एंट्री पाने वाले आर. अश्विन (R. Ashwin) ने अब बड़ा बयान दे डाला है. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप वार्मअप मैच से पहले कहा कि ये अब मेरे करियर का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.
ADVERTISEMENT
अश्विन को अंत समय में मिला मौका
अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद जगह मिली थी. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में एक विकेट तो दूसरे मैच में तीन विकेट चटकाए थे. जिसके बाद से ही अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में शामिल होने के बड़े संकेत मिल गए थे. 28 सितंबर को भारत ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया और अक्षर की जगह अश्विन को मौका दिया. जिसके बाद से ही अश्विन चर्चा का विषय बने हुए थे.
मुझे नहीं था यकीन
इंग्लैंड के खिलाफ वार्मअप मैच से पहले अश्विन ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं वनडे टीम के साथ यहां पर मौजूद रहूंगा. इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा था. पिछले चार से पांच सालों में क्रिकेट को एन्जॉय करना ही मेरा पहला मकसद रहा है. इसके अलावा गेंद को दोनों तरफ घुमाना ही मेरा काम है. जिस पर अच्छे से ट्रेनिंग जारी है. मैं अब अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा.
ये मेरा आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है
अश्विन ने आगे कहा कि इस बड़े टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों पर दबाव होगा. लेकिन एक अच्छे स्पेस में रहना और अपनी ट्रेनिंग करने से आप सही स्थिति में रह सकते हैं. मैं बस इस टूर्नामेंट को एन्जॉय करना चाहता हूं क्योंकि ये मेरे करियर का भारत के लिए आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है.
अश्विन खेलेंगे भारत के लिए तीसरा वर्ल्ड कप
37 साल के हो चुके अश्विन की बात करें तो वह वर्तमान टीम इंडिया में साल 2011 वर्ल्ड कप खेलने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय हैं. अश्विन ने साल 2011 वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए 2015 वर्ल्ड कप भी खेला. जिसके बाद अश्विन को साल 2019 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली और 18 महीने वाले वनडे टीम में वापसी करते हुए अब वह भारत के लिए तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेलने को तैयार हैं. अश्विन अपने करियर में भारत के लिए अभी तक 115 वनडे मैचों में 155 विकेट चटका चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-