वर्ल्ड कप 2023 से पहले होने वाले वार्मअप मैचों में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के खिलाफ बैटिंग में दमदार आगाज किया है. पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाजों में शुमार बाबर आजम (Babar Azam) और उनके साथी रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बल्ले से तहलका मचा डाला. रिजवान ने जहां 94 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के से न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी शानदार टच में नजर आए और पहली बार भारतीय पिच पर खेलते हुए 84 गेंदों में 8 चौके व दो छक्के से 80 रनों की पारी खेल डाली. इसके बाद नंबर 5 पर आने वाले साउद शकील ने अंत में 75 रन बनाए. जिससे पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 5 विकेट पर 345 रन ठोक डाले.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब
हैदराबाद के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और 46 रन के स्कोर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (14) और इमाम उल हक़ (एक रन) सस्ते में चलते बने. जिसके बाद बाबर और रिजवान ने पाकिस्तानी पारी को संभाला और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खदेड़कर रख दिया.
बाबर-रिजवान की जोड़ी का धमाका
बाबर और रिजवान ने शानदार शॉट्स लगाते हुए तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़ डाले थे. तभी बाबर आजम 84 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के से 80 रनों की पारी खेलकर मिचेल सैंटनर का शिकार बन गए. इसके बाद रिजवान ने धमाका जारी रखा और 94 गेंदों में जैसे ही 9 चौके व दो छक्के की मदद से 103 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करने का मौका देने के लिए वह रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन चले गए.
शकील ने जड़े 75 रन
रिजवान और बाबर के बाद पाकिस्तान के लिए नंबर पांच पर आने वाले साउद शकील ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. शकील ने 53 गेंदों में 5 चौके और चार छक्के से 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिससे पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 345 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक दो विकेट मिचेल सैंटनर ही ले सके.
ये भी पढ़ें :-