साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से ठीक पहले वापस देश लौटे कप्तान टेम्बा बावुमा, ये है पूरा मामला

टेम्बा बावुमा को अचानक वापस अपने देश लौटना पड़ा है. ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम की कमान एडन मार्करम को दी गई है. वार्म अप मुकाबलों में एडन ही टीम की कमान संभालेंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

साउथ अफ्रीकी टीम का कप्तान वापस देश लौट चुका हैपारिवारिक कारणों के चलते देश लौटे बावुमावर्ल्ड कप दो वार्म अप मुकाबलों से रहेंगे बाहर

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंच चुकी है. लेकिन इस बीच कप्तान टेम्बा बावुमा को वापस अपने देश लौटना पड़ा है. ऐसे में बावुमा वर्ल्ड कप के दोनों वार्म अप मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले साउथ अफ्रीका को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को वार्म अप मुकाबले खेलने हैं. लेकिन इन दोनों मुकाबलों से कप्तान नदारद रहेंगे. बावुमा को पारिवारिक कारणों के चलते वापस देश लौटना पड़ा.

 

बावुमा की गैरमौजूदगी अफ्रीकी टीम को मुसीबत में डाल सकती है. क्योंकि फिलहाल ये पक्का नहीं हो पाया है कि वो वर्ल्ड कप मैचों के लिए कब आएंगे. लेकिन कहा जा रहा है कि वो वर्ल्ड कप के पहले मैच में वापसी कर लेंगे. उनकी जगह टीम की कमान एडम मार्करम को दी गई है. साउथ अफ्रीकी टीम ने ट्विटर पर ये खबर शेयर की.

 

 

 

आत्मविश्वास से लैस अफ्रीकी टीम

 

बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ वर्ल्ड कप में उतरने के लिए तैयार है. टीम को अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका से 7 अक्टूबर को भिड़ना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा.

 

बता दें कि बावुमा की औसत वनडे क्रिकेट में धांसू है. इस बल्लेबाज ने इस साल खेले गए 10 वनडे मुकाबलों में 79.62 की औसत और 104.08 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं. वहीं उन्होंने पिछली 9 वनडे पारी में तीन शतक और एक 90 भी बनाया था. बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में सीरीज जीत के पहले मुकाबले में नाबाद 114 रन ठोके थे.

 

अफ्रीटी टीम को लगातार झटका लग रहा है. टीम के दो स्टार पेसर एनरिक नॉर्किया और सिसांडा मगाला पहले ही बाहर हैं. दोनों चोट के चलते वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. नॉर्किया को स्ट्रेस फ्रैक्चर और मगाला के घुटने में चोट लगी है. 
 

ये भी पढ़ें:

शाकिब अल हसन ने अपने ही देश के क्रिकेटर को बताया 'बच्चा',कहा- 'ये टीम के बारे में कुछ नहीं सोचता है'

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की फाइनल 15 पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- टीम मैनेजमेंट...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share