साउथ अफ्रीका के साथ वार्म अप मैच में ट्रेंट बोल्ट ने उतारी संजू सैमसन की नकल, फैंस के चिल्लाने पर किया खास इशारा, VIDEO

ट्रेंट बोल्ट का न्यूजीलैंड के लिए ये आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है. ऐसे में पूरी जान लगाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन के होम ग्राउंड पर बोल्ट ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ मुकाबले में उनकी नकल भी उतारी.

Profile

SportsTak

बोल्ट ने उतारी सैमसन की नकल

बोल्ट ने उतारी सैमसन की नकल

Highlights:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर लीट्रेंट बोल्ट ने 2 अहम विकेट लिएबोल्ट ने इस दौरान संजू सैमसन की नकल भी उतारी

न्यूजीलैंड ने 2 अक्टूबर को अपना फाइनल वार्म अप मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला. बारिश वाला ये मुकाबला केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला गया. ब्लैक कैप्स ने अफ्रीकी टीम को 7 रन से मात देकर दोनों वार्म अप मुकाबलों पर कब्जा कर लिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और डेवोन कॉन्वे- टॉम लैथम के अर्धशतकों की बदौलत टीम ने बोर्ड पर 321 रन ठोक दिए. 50 ओवरों में टीम ने सिर्प 5 विकेट ही गंवाए. इसके जवाब में ट्रेंट बोल्ट ने 5 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए और एडन मार्करम की टीम 37 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना पाई.

 

 

 

बोल्ट का हो सकता है आखिरी वर्ल्ड कप


बोल्ट का ये आखिरी वर्ल्ड कप है. ऐसे में ये गेंदबाज अपनी पूरी ताकत से खेल रहा है. मैच के बीच बोल्ट फैंस के साथ मस्ती भी करते नजर आए और ये सबकुछ उस वक्त हुआ जब फैंस ने भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन का नाम पुकारना शुरू कर दिया.

 

तिंरुवनंतपुरम संजू का होम ग्राउंड है. ऐसे में जैसे ही बोल्ट ने पीछे से संजू- संजू का नारा सुना, उन्होंने संजू की बैटिंग स्टाइल को कॉपी किया. इसे देख फैंस और उत्साहित हो गए. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि संजू सैमसन और बोल्ट राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक साथ ही खेलते हैं.

 

तिरुवनंतपुरम के मैदान को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वार्म मुकाबलों के लिए चुना गया है. 50,000 फैंस की कैपेसिटी वाले ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पहले ही साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया- नीदरलैंड्स के मैचों का आयोजन कर चुका है. भारत भी इसी मैदान पर नीदरलैंड्स से टक्कर ले रहा है. लेकिन फिलहाल मैच पर बारिश का साया है. भारत का पिछला वार्म अप मुकाबला भी इंग्लैंड के खिलाफ बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अपना मिडिल ऑर्डर टेस्ट करने का मौका नहीं मिला पाया है. टीम ने जो भी टेस्ट किया वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ही किया था. भारत को वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 8 अक्टूबर को खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

लंबे बाल और हल्की दाढ़ी, धोनी के नए लुक ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम, फैंस बोले- हीरो फेल है इनके आगे

इंग्लैंड टीम में वर्ल्ड कप से पहले शामिल हुआ खास हथियार, बाकी 9 टीमों की उड़ जाएगी नींद!

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share