U-19 World Cup: टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन कप्तान उदय सहारण के नाम, 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में सरफराज खान का भाई भी छाया

ICC U19 Cricket World Cup 2024 Highest Run Scorers: टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में उदय सहारण, सचिन धस और मुशीर खान का नाम शामिल है.

Profile

Neeraj Singh

शॉट खेलते टीम के कप्तान उदय सहारण

शॉट खेलते टीम के कप्तान उदय सहारण

Highlights:

ICC U19 Cricket World Cup 2024 Highest Run Scorers: उदय सहारण ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए

ICC U19 Cricket World Cup 2024 Highest Run Scorers: इसके अलावा लिस्ट में मुशीर खान और सचिन धस भी शामिल हैं

ICC U19 Cricket World Cup 2024 Highest Run Scorers: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल गंवा दिया है. भारतीय टीम का पूरा टॉप ऑर्डर फेल हो गया और टीम इंडिया के बल्लेबाज वर्ल्ड कप फाइनल के सबसे बड़े स्कोर का पीछा नहीं कर पाए. पूरी टीम 174 रन पर ढेर हो गई. इस हार के साथ टीम इंडिया का छठी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना टूट गया. भारतीय टीम सबसे पहले साल 2000 में चैंपियन बनी थी. इसके बाद टीम साल 2008, फिर 2012, 2018 और 2022 में चैंपियन बनी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1988, 2002, 2010, और 2024 में चैंपियन बनी. 2010 के बाद अब 14 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इस खिताब पर कब्जा जमा पाई है.

 

छठी बार चैंपियन बनने से चूका भारत


अंडर 19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के ही नाम है जो 5 बार है. ऐसे में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटरों की सूची में टीम इंडिया के सितारे शामिल हैं. भारतीय बल्लेबाज अगर फाइनल में फेल नहीं होते तो टीम चैंपियन बन जाती है. लेकिन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के तीन बल्लेबाज और गेंदबाजों की सूची में टीम इंडिया का एक गेंदबाज शामिल है.

 

 

 

सहारण सबसे आगे


टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारण की मैच जिताऊ पारी की बदौलत भारत ने फाइनल में एंट्री की थी. उदय ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 124 गेंद पर 81 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी. ऐसे में इस पारी की बदौलत ही उदय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उदय के नाम टूर्नामेंट के कुल 7 मैचों में 397 रन हो चुके हैं. वहीं इस लिस्ट में भारत के दो और बल्लेबाज शामिल हैं. इसमें सरफराज खान के भाई मुशीर खान दूसरे नंबर पर हैं. मुशीर भी टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में हैं. इस बल्लेबाज ने 7 मैचों में कुल 360 रन ठोके. ऐसे में बाकी के 3 बल्लेबाज कौन हैं चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट.

 

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

 

1. उदय सहारण (भारत U-19)- 7 मैचों में 397 रन
2. मुशीर खान (भारत U-19)- 7 मैचों में 360 रन
3. हैरी डिक्सन ( ऑस्ट्रेलिया U-19)- 7 मैचों में 309 रन
4. ह्यू वेबगन (ऑस्ट्रेलिया U-19)- 7 मैचों में 304 रन
5. सचिन धस (भारत U-19)- 7 मैचों में 297 रन

 

ये भी पढ़ें:

U-19 World Cup Final: अगले रवींद्र जडेजा कहे जाने वाले गेंदबाज का बवाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में तोड़ा रवि बिश्नोई का बड़ा रिकॉर्ड

AUS vs WI : ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक से 242 रनों के लक्ष्य के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन की जीत से T20I सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share