AUS vs WI, Glenn Maxwell Hundred : ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 120 रनों की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज को 34 रन की हार पर मजबूर कर डाला. मैक्सवेल की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 241 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 207 रन ही बना सकी. जिससे उसे लगातार दूसरे टी20 मैच में 34 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-0 से कब्ज़ा जमा डाला.
ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा के मुकाम पर शतक से रखा कदम
एडिलेड के मैदान में पहले बल्लेबाज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जोश इंग्लिस (4) जल्दी चलते बने. जबकि डेविड वॉर्नर (22) और कप्तान मिचेल मार्श (29) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया के 64 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला गरजा और उन्होंने 55 गेंदों में 12 चौके व आठ छक्के से 120 रनों की नाबाद तूफानी शतकीय पारी खेल डाली. मैक्सवेल ने इस दौरान अपने टी20 करियर का 5वां शतक पूरा किया और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में रोहित शर्मा (5 शतक) की बराबरी डाली. मैक्सवेल की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 241 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा जोर का झटका, सीरीज से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा