IND vs AUS U19 World Cup 2024 Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल साउथ अफ्रीका के बेनोनी में खेला जाएगा. दोनों टीमें सेमीफाइनल में रोमांचक जीत के साथ खिताबी मुकाबले में पहुंची है. उदय सहारन की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हराया था तो ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर एक विकेट से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम लगातार पांचवां और कुल नौवां अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया का यह छठा खिताबी मुकाबला है. इससे पहले 2018 में उसे भारत से ही हार मिली थी.
ADVERTISEMENT
भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में अभी तक दो बार टकराए हैं और दोनों बार टीम इंडिया जीती है. ऐसा 2012 और 2018 में हुआ था. भारत ने इसके अलावा 2000, 2008 और 2022 में भी यह टूर्नामेंट जीता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम 1988, 2002 और 2010 में कामयाबी दर्ज हुई. अब दोनों टीमें फिर से आमने-सामने हैं तो इनके मुकाबले पर नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर की छाया भी है जिसमें टीम इंडिया मेजबान थी और हार गई थी.
India vs Australia, U19 Cricket World Cup Final Live Streaming Details
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल 11 फरवरी, रविवार को दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल साउथ अफ्रीका के बेनोनी के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में होना है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल टीवी पर कहां देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर रहेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल के लाइव स्कोर अपडेट्स कहां मिलेंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल के लाइव स्कोर अपडेट्स स्पोर्ट्स तक ऐप और वेबसाइट पर और हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
'रणजी ट्रॉफी को बंद कर देना चाहिए', बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टूर्नामेंट पर क्यों निकाली भड़ास?
IND vs ENG : 4 मैच में 19 विकेट लेने वाले खूंखार तेज गेंदबाज का छलका दर्द, टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो कहा - कहानी खत्म...