U-19 World Cup : कोई बाउंड्री लाइन में मुंह छिपाकर रोया, किसी के पिच पर निकले आंसू, ऑस्ट्रेलिया से हार पर फूट-फूट कर रोए पाकिस्तानी खिलाड़ी, Video आया सामने

U-19 World Cup, Pakistan Players Crying : अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद जमकर रोए पाकिस्तानी खिलाड़ी, वीडियो आया सामने.

Profile

Shubham Pandey

ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में हार के बाद रोते पाकिस्तानी खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में हार के बाद रोते पाकिस्तानी खिलाड़ी

Highlights:

U-19 World Cup, Pakistan Players Crying : ऑस्ट्रेलिया से हार पर रोए पाकिस्तानी खिलाड़ी

U-19 World Cup, Pakistan Players Crying : सेमीफाइनल मैच में एक विकेट से मिली हार

U-19 World Cup, Pakistan Players Crying : साउथ अफ्रीका में रोमांचक दूसरे सेमीफाइनल में जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) को एक विकेट से हराया. इस हार का गम पाकिस्तान के जूनियर खिलाड़ी नहीं सह सके और हार के समय पाकिस्तान का जो भी खिलाड़ी जहां पर था, वह वहीं पर अपने आंसू नहीं रोक सका और रोता नजर आया. इसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है.

 

आखिरी ओवर में जीती ऑस्ट्रेलिया 


दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान के सामने 180 रनों के छोटे चेज में एक समय 164 रन पर ही 9 विकेट गिर चुके थे. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मैच में पकड़ बनाए रखी और पारी के अंतिम ओवर में जैसे ही मैकमिलन के बल्ले से चौक गया तो इस गेंद को बाउंड्री लाइन तक दौड़ लगाकर रोकने के प्रयास में नसीम शाह के छोटे भाई उबैद शाह ने पूरी जान लगा डाली. लेकिन वह इसे रोक नहीं सके और बाउंड्री लाइन पर ही मुंह छुपाकर रोते नजर आए. इसके अलावा जैसे ही पाकिस्तान को हार मिली, उसी समय गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद जीशान पिच पर बैठकर रोते नजर आए. जबकि जो भी पाकिस्तान का खिलाड़ी मैदान में जहां पर था, हर किसी का फिल टूटा और कोई भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सका.

 

 

 

 

अब भारत से होगा सामना 


वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रेकर ने गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए पहले छह विकेट चटकाए और पाकिस्तान 179 रन ही बना सकी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर डाली. ऑस्ट्रेलिया के लिए एक विकेट लेने वाले रफा मैकमिलन ने नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए अंत तक 29 गेंदों में दो चौके से 19 रन नाबाद बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवरों में 9 विकेट पर 181 रन बनाने के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में छठवीं बार फाइनल में जगह बना डाली. अब ऑस्ट्रेलिया का 11 फरवरी को भारत से फाइनल में सामना होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

U-19 World Cup Final IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कब और कहां होगा वर्ल्ड कप का फाइनल, जानिए हर एक चीज

U-19 World Cup, PAK vs AUS : 179 रनों पर पाकिस्तान को समेटने वाली ऑस्ट्रेलिया सांसे थामकर छठी बार पहुंची फाइनल, अब भारत से होगी खिताबी जंग

AUS vs PAK, U19 World Cup: पाकिस्‍तान को घुटनों पर लाकर ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्‍ड कप का सबसे धांसू रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share