U-19 World Cup, Semifinal Pak vs AUS : साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U-19 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में गिरते-पड़ते ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल की उम्मीदों पर पानी फिर गया. ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रेकर (6 विकेट) की कहर गेंदबाजी से पाकिस्तान को 179 रन पर ही समेट दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के भी एक समय 59 रन पर चार विकेट गिर गए थे. लेकिन सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन (50) के बाद नंबर-6 पर खेलने वाले ओलिवर पीक ने 49 रनों की पारी खेली. इसके बाद पाकिस्तान ने 16 रन पहले तक ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक पलों में सांसे थामें रखी और 16 रन एक विकेट के रोमांच में एक विकेट से जीत दर्ज कर डाली. ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवरों में 9 विकेट पर 181 रन बनाकर पाकिस्तान को सेमीफाइनल से घर का रास्ता दिखा डाला. पाकिस्तान के लिए अली रजा ने चार विकेट लिए लेकिन जीत नहीं दिला सके. अब 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
टॉम स्ट्रेकर के कहर से 179 पर सिमटा पाकिस्तान
बेनोनी के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया. इसका फायदा भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रेकर ने उठाया. स्ट्रेकर ने शुरुआत में पाकिस्तान के लगातार विकेट चटकाए, जिससे उसके मैच में एक समय 79 रन पर ही पांच विकेट गिर गए थे. इसके बाद अज़ान अवैस और अराफात मिन्हास ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को संभाला. अजान और मिन्हास के बीच छठवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई. तभी पारी के 41वें ओवर में अजान 91 गेंदों में तीन चौके से 52 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मिन्हास ने 61 गेंदों में 9 चौके से 52 रनों की पारी खेली. जिससे पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मुकाबले में 48.5 ओवरों में ऑलआउट होने तक 179 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रेकर ने कहर बरपाया और 9.5 ओवरों में 24 रन देकर सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए.
59 रन पर ऑस्ट्रेलिया के गिरे 4 विकेट
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन और सैम कोस्तास के बीच पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गुच्छे के रूप में गिरे और 59 रन के स्कोर तक चार बैटर पवेलियन जा चुके थे. यानि देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के 27 रन में चार विकेट गिरे.
ये भी पढ़ें :-