U-19 WC PAK vs AUS: पाकिस्तान के संकटमोचक ने सेमीफाइनल में डुबोई टीम की लुटिया, 5 ओवर में बनाए महज 4 रन, फिर इसके बाद...

U-19 WC PAK vs AUS: पाकिस्तान के संकटमोचक ने सेमीफाइनल में डुबोई टीम की लुटिया, 5 ओवर में बनाए महज 4 रन, फिर इसके बाद...
शाहजेब खान सेमीफाइनल में 30 गेंदों में महज चार रन ही बना पाए

Highlights:

U-19 World cup: पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्‍ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला

Pak vs AUS: ऑस्‍ट्रेलियाई अटैक के सामने पाकिस्‍तान की बल्‍लेबाजी लड़खड़ा गई

Pak vs AUS, U-19 World cup: ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान (Australia vs Pakistan) की टीम अंडर 19 वर्ल्‍ड कप (u19 world cup) के सेमीफाइनल में आमने- सामने है. दोनों में से जो भी टीम बाजी मारेगी, वो 11 फरवरी को फाइनल में भारतीय टीम से टकराएगी. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्‍तान को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया. फाइनल का टिकट कटाने के इरादे से उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब रही. जो खिलाड़ी पाकिस्‍तान का संकटमोचक बना था, उसका बल्‍ला तक नहीं चल पाया और उसने सेमीफाइनल में टीम की लुटिया ही डुबा दी.

 

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शाहजेब खान ने 30 गेंदों का सामना किया यानी 5 ओवर. उन्‍होंने 30 गेंदों में 4 चार रन बनाए. 9 ओवर तक वो 4 रन बनाकर टिके हुए थे, मगर फिर इसके बाद 9.5 ओवर में वो विडलर की गेंद पर आउट हो गए. शाहजेब के रूप में पाकिस्‍तान को 10 ओवर तक 27 रन पर दो झटके लग चुके थे. पाकिस्‍तान को जिस वक्‍त सबसे ज्‍यादा शाहजेब की जरूरत थी, उसी वक्‍त उनके संकटमोचक ने टीम की लुटिया डुबो दी. उनके आउट होते ही पाकिस्‍तान की तो लय ही बिगड़ गई. कप्‍तान साद बैग तीन रन, अहमद हसन 4 , हारुन अरशद 8 बनाकर आउट हो गए.


पाकिस्‍तान को शाहजेब को दो बार दिलाई बड़ी जीत

शाहजेब से इससे पहले इस टूर्नामेंट में दो बार पाकिस्‍तान को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला था और टीम को जीत दिलाई थी, मगर सेमीफाइनल में उनका बल्‍ला नहीं चल पाया. 
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में शाहजेब ने नॉटआउट 80 रन ठोककर पाकिस्‍तान को 10 विकेट से जीत दिला दी थी. वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे. इससे पहले अफगानिस्‍तान के खिलाफ उन्‍होंने 126 गेंदों में 106 रन ठोके थे. पाकिस्‍तान ने वो मुकाबला 181 रन से जीता था और उस मुकाबले में शाहजेब प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे. 

 

ये भी पढ़ें:

भारतीय बल्‍लेबाज ने वनडे में दोहरा शतक ठोक मचाया कोहराम, 21 चौके 4 छक्‍कों की तूफानी पारी से बाल-बाल बचा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, 348 रन से जीती टीम

IND vs ENG: 'कोहली का न खेलना वर्ल्ड क्रिकेट के लिए झटका है', विराट के सपोर्ट में उतरा दिग्गज खिलाड़ी, कहा- बिना उस क्रिकेटर के...

IPL 2024: एमएस धोनी अपने बैट पर इस्तेमाल करेंगे 'छोटू भईया' के दुकान के नाम का स्टीकर, तस्वीर देख फैंस हुए भावुक