U-19 World Cup Final, IND vs AUS : साउथ अफीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U-19 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को रोमांचक मैच में एक विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइब्गेन (Hugh Weibgen) ने अब फाइनल मुकाबले में भारत से मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दे डाला. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइब्गेन का मानना है कि अब उनकी टीम को फाइनल में भारत के सामने मैच में फाइट करके काफी मजा आने वाला है.
ADVERTISEMENT
मुझे जीत का यकीन था
पाकिस्तान के सामने एक विकेट की जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने कहा कि मुझे आखिरी के बल्लेबाज कॉलम विडलर और राफ मैकमिलन पर पूरा विश्वास था कि वह हमें मैच जिता देंगे. हां थोडा नर्वस जरूर था लेकिन नहीं जातना था कि ऐसे हालात बन जाएंगे. टॉम स्ट्रेकर (6 विकेट) ने असधारण गेंदबाजी का नजारा पेश किया और इस पर विश्वास नहीं हो रहा है.
भारत से मुकाबले को लेकर क्या कहा ?
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एक विकेट से मात देने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का सामना 11 फरवरी को फाइनल में भारत से सामना होगा. इस महामुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने आगे कहा कि मुझे पता है कि भारत की टीम काफी अच्छी है और वह सामने आकर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. लेकिन हमारी टीम को उनके चैलेंज में फाइट करके काफी मजा आने वाला है. उनके खिलाफ खेलने को लेकर हम सभी काफी उत्साहित हैं.
रोहित का बदला लेने का मौका
मालूम हो कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हराया था. जिसके बाद अब एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. साउथ अफ्रीका के बेनोनी के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया जहां सीनियर्स की हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत पर अपने दबदबे को कायम रखना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-