नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान कोरोना विस्फोट हुआ है. जिसमें भारतीय अंडर-19 टीम के 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दी है.
ADVERTISEMENT
कप्तान और उपकप्तान भी कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने जीत से आगाज किया था. जिसके बाद दूसरा मैच आयरलैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम इंडिया बिना कप्तान यश धूल के खेल रही है. इसी बीच बीसीसीआई ने जानकारी दी कि भारत के 5 खिलाड़ियों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके चलते वह आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में नहीं खेल रहे हैं. इसमें कप्तान यश के साथ उपकप्तान शेख रशीद का नाम भी शामिल है. ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ यश की अनुपस्थिति में निशांत सिंधू भारत की कप्तानी कर रहे हैं.
आयरलैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत
वहीं आयरलैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी और हरनूर सिंह ने ओपनिंग करते हुए भारत को 164 रनों की मजबूत शुरुआत दिलाई. तभी रघुवंशी 79 तो उसके बाद हरनूर भी 88 रन बनाकर चलते बने. इस तरह दोनों बल्लेबाज शानदार शुरुआत को शतक में तब्दील नहीं कर सके. हालांकि 5 खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बावजूद आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारत ने खबर लिखे जाने तक 45 ओवर में दो विकेट पर 257 रन बना लिए थे. जबकि इससे पहले साउथ अफ्रीको पहले मैच में 45 रन से हराकर जीत से आगाज किया था.
ADVERTISEMENT