नई दिल्ली। भारत की सीनियर टीम जहां इन दिनों मिशन साउथ अफ्रीका को फतह करने में प्रयासरत है तो वहीं जूनियर अंडर-19 टीम वेस्टइंडीज में सबसे बड़े मिशन वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच अंडर19 टीम इंडिया ने कैरिबियाई आईलैंड में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलया को बुरी तरह मात दी है. प्रोविडेंस में खेले गए इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत को 269 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में भारत ने सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह के दमदार शतक की बदौलत लक्ष्य को आसानी से हासिल कर 9 विकेट की बड़ी जीत दर्ज कर डाली.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भी जमाया शतक
दरअसल, मैच में अंडर-19 इंडिया टीम के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बेहतर समझा. इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत का नजारा भी पेश किया और 83 रन पर उनके तीन विकेट चटका डाले थे. हालांकि इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और सभी छोटा-छोटा योगदान देकर भारतीय गेंदबाजों का शिकार बनते रहे. लेकिन दूसरे छोर पर ऑस्ट्रेलिया कप्तान कूपर कोनोली ने अपने पैर को क्रीज पर जमाए रखा और एक छोर संभालते हुए 117 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली. कूपर ने अपनी पारी के दौरान 125 गेंदों का सामना किया और 14 चौके व चार छक्के भी जड़े. इस तरह कूपर की पारी से ऑस्ट्रेलिया 200 का स्कोर पार कर सका और उसने 49.2 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 268 रन बनाए. भारत की तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट रवि कुमार जबकि तीन विकेट राजवर्धन हैंगरगेकर ने लिए.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर जमकर बरसे भारतीय बल्लेबाज
इस तरह 269 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरें अंडर-19 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी और हरनूर सिंह ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 14वें ओवर में हासिल किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एक भी भारतीय बल्लेबाज को आउट नहीं कर सके और हरनूर सिंह के बल्ले से एक विराट पारी निकली. रघुवंशी के 27 रन पर आउट होने के बाद तीन नंबर पर शेख रशीद बल्लेबाजी करने आए और 74 गेंदों में 6 चौके और 1 चौके के साथ 72 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि और बल्लेबाजों को भी मौका देने के चलते वह रिटायर्ड हो गए. इसके बाद शतक जमाने वाले हरनूर ने भी 100 रन पर खुद को रिटायर्ड कर लिया. हरनूर ने 108 गेंदों में 16 चौकों की मदद से शानदार शतक जमाया, जिससे भारत जीत की और बढ़ सका.
कप्तान यश धूल ने भी जमाई फिफ्टी
इस तरह हरनूर और रशीद के बाद अंत में कप्तान यश धुल ने भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाया और 47 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी से टीम को मैच जिताकर वापस लौटे. भारत ने 47.3 ओवर में 269 का लक्ष्य हासिल कर लिया. जबकि इस दौरान सिर्फ एक विकेट गंवाया. बता दें कि 14 जनवरी से शुरू होने वाले विश्व कप में भारत का पहल मुकाबला ग्रुप चरण में साउथ अफ्रीका से 15 जनवरी को खेला जाना है.
ADVERTISEMENT









