10 साल की उम्र में थामा बल्ला, पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, कौन हैं सिंगापुर में पैदा हुई लड़की जिसने ऑस्ट्रेलिया को 4 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 (T20 World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका को हराकर छठी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 (T20 World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका को हराकर छठी बार खिताब पर कब्जा कर लिया. कंगारुओं ने हर सेगमेंट में कमाल किया और अंत में ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. लेकिन इस खिताब पर कब्जा कराने में जिस एक खिलाड़ी ने पूरी टीम के लिए रणनीति तैयार की और टीम को यहां तक पहुंचाया उनका नाम मेग लेनिंग है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) दुनिया की पहली ऐसी कप्तान बन गई हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार आईसीसी खिताब अपने नाम किया है. लेकिन ये खिलाड़ी इस मुकाम तक कैसे पहुंची, कैसे मिली टीम में जगह, कप्तानी तक का सफर. आईए मेग लैनिंग के बारे में सबकुछ जानते हैं.

 

10 साल की उम्र में लेनिंग ने थामा बल्ला

 

मात्र 10 साल की उम्र में मेग लेनिंग ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. प्राइमरी स्कूल में न्यू साउथ वेल्स की टीम में उनका पहली बार चयन हुआ था. लेनिंग का जन्म सिंगापुर में हुआ था. लेनिंग के पिता वेन बैंकर रह चुके हैं और मां हाउस वाइफ. इसके कुछ समय बाद ही लेनिंग सिडनी शिफ्ट हो गईं थी. जब वह 14 साल की हुईं तो एसोसिएटेड पब्लिक स्कूल टीम की तरफ से खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं. मेग रिकी पोंटिंग और पॉल केली को फॉलो किया करती थीं. लेकिन किसे पता था कि एक दिन कप्तानी के मामले में वो पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगी.

 

मेग लेनिंग ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था. और साल 2013 में टीम के लिए उन्होंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट. अपने दूसरे वनडे मुकाबले में ही लेनिंग 18 साल और 288 दिन की उम्र में महिला और पुरुष क्रिकेटरों में शतक ठोकने वाली सबसे युवा क्रिकेट बनीं. साल 2012 में वह वनडे में सबसे तेज शतक ठोकने वाली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनीं. उन्होंने 45 गेंद पर न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कमाल किया था.

 

सबसे कम उम्र में मिली लेनिंग को टीम की कमान

 

लेनिंग अपने बल्ले से कमाल करती गईं और टीम को फायदा पहुंचाती गईं. 21 साल की उम्र में लेनिंग ने उस वक्त कमाल किया जब उन्हें साल 2014 में टीम की कमान मिली. मेग लेनिंग इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की सबसे युवा कप्तान बनीं. और पहली ही सीरीज में वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं. लेनिंग के क्रिकेटिंग दिमाग की हर कोई तारीफ करता है और उन्होंने चार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतकर इसे साबित भी किया है. लेनिंग ने 50 ओवर वर्ल्ड कप 2013 और 4 बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी है. इसमें 2012, 2014, 2018 और 2020 शामिल है. लेनिंग के नाम अपनी टीम को लगातार 26 वनडे मैच जिताने के भी रिकॉर्ड है.

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में तोड़े कई रिकॉर्ड

 

अपने इंटरनेशनल करियर में लेनिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़े. शतक जड़ने वाली सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के अलावा. उनके नाम सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड है. 15 वनडे शतक के साथ लैनिंग के नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का भी रिकॉर्ड है. न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लेनिंग ने 6 शतक लगाए हैं जो खुद में एक रिकॉर्ड है.  टी20 क्रिकेट में वो पहली ऐसी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर बनीं जिन्होंने 2000 रनों का आंकड़ा पार किया. इस फॉर्मेट में उनके नाम लगातार 61 टी20 पारी में एक भी डक का रिकॉर्ड नहीं है. एक कप्तान के तौर पर टी20 में लेनिंग के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2019 में लेनिंग ने 133 रन की पारी खेली थी. वहीं लेनिंग तीसरी ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जो तीनों फॉर्मेट में 150 से ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में अपनी टीम का नेतृत्व कर चुकी है.

 

मेग लेनिंग का निकनेम मेगा स्टार है. साल 2015 में अपनी बल्लेबाजी के चलते उन्हें विजडन ने लीडिंग फीमेल क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया था. लेनिंग अपनी कप्तानी में साल 2015 में टीम को एशेज सीरीज भी जीता चुकी हैं. लेनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया बैक टू बैक वर्ल्ड कप जीत चुकी है और टीम ने साल 2023 वर्ल्ड कप खिताब जीत हैट्रिक लगा दी है. साल 2020 खिताब के दौरान लेनिंग ने 86,000 दर्शकों के सामने ट्रॉफी उठाई थी.

 

ये भी पढ़ें: 

सेमीफाइनल में हरमनप्रीत को रन आउट करने वाली ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हीली का हमला, कहा- 2 मीटर के लिए दम लगाना था वरना जिंदगी भर...

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शादी के सवाल पर दिया दिलचस्प जवाब, कहा - बाल सफेद हो गए लेकिन…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share