ICC Women's T20 World Cup 2023

20230227T104740153Z355829.jpg

ICC ने किया महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 टीम का ऐलान, सिर्फ इस एक भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह

महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) खत्म हो चुका है जहां फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया (Australia)  ने खिताब पर कब्जा कर लिया है. मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. लेकिन इन सबके बीच अब आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान मेग लेनिंग के हाथों में नहीं है. आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में किए गए धांसू प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 बनाई है.

Author

SportsTak

20230227T045004441Z040603.jpg

ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो क्या करना होगा, बेथ मूनी का जवाब सुन कई टीमों को लग सकती है मिर्ची

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Womens T20 World Cup Final) फाइनल में बिना किसी फेरबदल के ऑस्ट्रेलिया ने छठे खिताब पर कब्जा कर लिया. साउथ अफ्रीका को फाइनल में टीम ने करारी शिकस्त दी. इसके अलावा टीम की कप्तान मेग लेनिंग क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल कप्तान भी बनीं. टीम की कप्तान होने के नाते उन्होंने 5वां खिताब अपने नाम किया और रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया.

Author

SportsTak

20230226T072619492Z895882.jpg

सेमीफाइनल में हरमनप्रीत को रन आउट करने वाली ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हीली का हमला, कहा- 2 मीटर के लिए दम लगाना था वरना जिंदगी भर...

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर के रनआउट ने पूरा गेम बदल दिया और टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना धरा का धरा ही रह गया. लेकिन इन सबके बीच भारतीय कप्तान को रनआउट करने वाली ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने अब भारतीय कप्तान पर हमला बोला है और खुद को बदकिस्मत बताने पर तंज कसा है. मैच के अहम मौके पर हरमनप्रीत कौर का बल्ला जमीन पर फंस गया जिसके चलते वो अपना बल्ला क्रीज पर नहीं ले जा पाईं और रनआउट हो गईं.

Author

SportsTak