ICC Women's T20 World Cup 2023
महिला टी20 वर्ल्ड कप: 8 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए सिर्फ 27 रन, कीवी टीम के नाम दर्ज हुआ बेहद खराब रिकॉर्ड, 65 रन से जीता साउथ अफ्रीका
महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) में साउथ अफ्रीका की टीम को पहले मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन टीम ने टूर्नामेंट में धांसू वापसी की है. न्यूजीलैंड पर 65 रन से जीत हासिल कर अफ्रीकी टीम ने धमाका कर दिया. इस हार के साथ न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है. टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं महिला टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने अपने नाम बेहद खराब रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है. न्यूजीलैंड की टीम के साथ वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम इतने कम स्कोर यानी की सिर्फ 67 रन पर ऑलआउट हुई है.
ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो क्या करना होगा, बेथ मूनी का जवाब सुन कई टीमों को लग सकती है मिर्ची
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Womens T20 World Cup Final) फाइनल में बिना किसी फेरबदल के ऑस्ट्रेलिया ने छठे खिताब पर कब्जा कर लिया. साउथ अफ्रीका को फाइनल में टीम ने करारी शिकस्त दी. इसके अलावा टीम की कप्तान मेग लेनिंग क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल कप्तान भी बनीं. टीम की कप्तान होने के नाते उन्होंने 5वां खिताब अपने नाम किया और रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया.





















